
उदयपुर . अहमदाबाद मार्ग पर प्रशिक्षु आईएएस की गाड़ी को कट मार कर भागा कोयले से भरा ट्रेलर टीड़ी थाने के बाहर नाकाबंदी तोडऩे के बाद पलट गया। हादसे में बिखरे कोयले में सडक़ किनारे खड़े दो कांस्टेबल दब गए, जिन्हें पुलिस व लोगों ने बाहर निकाला। दोनों कांस्टेबलों को अंदरुनी चोट लगने पर एमबी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। हादसे में चालक को भी मामूली चोट पहुंची। पुलिस ने उपचार के साथ ही चालक का मेडिकल करवाया तो वह नशे की हालत में मिला। पुलिस ने ट्र्रेलर जब्त कर मामला दर्ज किया। दुर्घटना के बाद मार्ग पर कुछ देर जाम लगा, जिसे पुलिस ने एकतरफा यातायात व्यवस्था कर खोला।
पुलिस ने बताया कि कांडला बंदरगाह (गुजरात) से ब्यावर निवासी सुरेन्द्र सिंह ट्रेलर में कोयला भरकर निम्बाहेड़ा स्थित सीमेन्ट फैक्ट्री में ले जा रहा था। रास्ते में उसने शराब पी। ऋषभदेव से वह ट्रेलर को लहराता हुए चला रहा था। मार्ग में उसने प्रशिक्षु आईएएस व खेरवाड़ा उपखंड अधिकारी की गाड़ी को कट मारा। इसके बाद ट्रेलर कुछ वाहनों को चपेट में लेने से बाल-बाल बचा। पूरे रास्ते ट्रेलर लहराने पर आईएएस ने ऋषभदेव थानाधिकारी अनिल देवल को सूचना दी। ट्रेलर परसाद से आगे निकलने पर उन्होंने टीड़ी थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह को बताया। उदयपुर में क्राइम मिटिंग में होने से उन्होंने थाने को सूचित किया।
बेरियर तोड़ा
सूचना पर टीड़ी थाने के हेड कांस्टेबल गोवर्धनलाल, कांस्टेबल भगवतीलाल व महेन्द्र कुमार ने ट्रेलर को रोकने के लिए थाने के सामने ही बेरिकेड्स लगाकर नाकाबंदी की। कुछ ही समय के बाद ट्रेलर चालक तेज गति से नाकाबंदी के बेरिकेड्स को तोडऩे के बाद बेकाबू होकर सडक़ पर पलट गया। इस दौरान सडक़ पर खड़े कांस्टेबलों ने दूर हटते हुए नाले में कूद गए लेकिन ट्रेलर में भरा सारा कोयला उन पर गिर गया जिससे वे दब गए। हादसे के तुरंत बाद ही लोग व थाने का जाप्ता दौड़ पड़ा। उन्होंने दोनों कांस्टेबलों को बाहर निकाला। एएसआई मुश्ताक मोहम्मद उन्हें घायलावस्था में एक बार टीडी चिकित्सालय लेकर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के दौरान ही उपाधीक्षक (गिर्वा) ओमकुमार भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को उदयपुर के एमबी चिकित्सालय में रेफर करवाया। एएसआई उन्हें सरूपाल सरपंच नरेश मीणा की गाड़ी से लेकर उदयपुर पहुंचे।
Updated on:
13 Dec 2017 01:09 pm
Published on:
13 Dec 2017 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
