उदयपुर . समीपवर्ती कैलाशपुरी गांव में तालाब की पाल के निकट शुक्रवार को एक अनियंत्रित ट्रक कार को चपेट में लेती हुई पहाड़ी से जा टकराई, हादसे में कार ट्रक के नीचे आते हुए पूरी तरह से पिचक गई। मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद करीब डेढ़ घंटे तक घायल व मृतक फंसी हुई कार में अंदर ही दबे रहे, क्रेन की सहायता से उन्हें बाहर निकाला गया तब तक एक की सांस थम गई।
पुलिस ने बताया कि कमली का गुड़ा देलवाड़ा (राजसमंद) निवासी आफताब उर्फ बाबू (19) पुत्र मोहम्मद हमीद व आमीर (24) पुत्र हनीफ खान दोपहर करीब 12 गांव से कार में उदयपुर आ रहे थे। कैलाशपुरी तालाब पर पाल के निकट सामने से तेज गति से आए ट्रक कार को चपेट में लेता हुआ पहाड़ी से जा टकराया, इससे कार ट्रक के पिचक गई और कार में फंस गए। ग्रामीणों ने उन्हें निकालने का भरसक प्रयास किया लेकिन ट्रक के नीचे दबे होने के कारण वे सफल नहीं हो पाए। सूचना के करीब 20 मिनट बाद सुखेर थानाधिकारी मय जाप्ते मौके पर ही पहुंचे। पुलिस ने हाइवे मोबाइल से क्रेन मंगवाई। क्रेन की सहायता से ट्रक को कार से उतारते हुए फंसे युवकों को बाहर निकाला तब तक करीब डेढ़ घंटे से अधिक समय निकल चुका था। इस हालत में अंदर फिर भी आफताब घायलावस्था में फंसा मिला त ाा आमीर दम तोड़ चुका था। पुलिस ने घायल व मृतक को एमबी चिकित्सालय पहुंचाया। दोपहरबाद परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने आमीर का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।