चंदन सिंह देवड़ा/उदयपुर. शहर के देहलीगेट चाैैराहे पर एक अनियंत्रित कार जूते की लगी सेल की दुकान में जा घुसी। यह हादसा रविवार को हुआ था लेकिन इसका सीसीटीवी वीडियो अब सामने आया है। इस कार मे चार लोग सवार थे। तेज रफ्तार यह कार बेकाबूू हाेेकर सड़़क किनारे जूतोंं की सेल मेंं लगाए काउंटर को उड़़ा़ते हुए दुकान मेंं जा घुसी। गनीमत रही की इस हादसे मेंं किसी को ज्यादा चोट नहींं लगी। हादसे का सीसीटीवी वीडियो दूसरी बिल्डिंग पर लगे कैमरे मेंं कैद हो गया। इसमेंं आप देख सकते हैंं किस तरह यह कार दुकान में घुस गई। इस कार ने तीन बाइक को भी चपेट मेंं लिया हालांकि एक बाइक पर बैठा युवक कार को अपनी ओर आते देख जान बचाकर एक तरफ भाग गया । हादसे के बाद कार में सवार लोग चुपचाप उतर कर भाग निकले। बाद मेंं पुलिस मौके पर पहुंची और कार को कब्जे मेंं लिया। हादसे के वक्त हल्की बारिश हो रही थी। देखिए पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।