नरेंद्र मेनारिया/ख़रसाण. ख़रसाण के ईंट बावड़ी रास्ते पर जलदाय कुएं के पास सुबह एक कार अनियन्त्रित होकर बिजली के पोल को ताड़ते हुए खड्डेे में जा गिरी। बिजली का पोल पूरी तरह से टूट गया था , इस पोल पर 11 केवी लाइन जा रही थी खंभे के टूटने के बाद तार कार पर गिर गया और उस समय तार में करंट चालू था। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और किसी को चोट नहीं आई , हालांंकि कार को नुकसान हुआ है। सूूचना मिलने पर बिजली विभाग द्वारा लाइन को बंद करवा दिया गया और माैैके पर विभाग के कर्मचारी पहुंंच गए। तार को अलग कर लाइन चालू करवा दी गई।