16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में चलती ट्रेन में इस युवक के साथ हुआ ऐसा कि जिसने भी सुना उड़ गए होश

उदयपुर.मां की जगह बेटे को एमबी. चिकित्सालय मेंं भर्ती किया गया।

2 min read
Google source verification
accident in train udaipur

उदयपुर . रेल में बीमार मां को उदयपुर लेकर आ रहे बेटे की देबारी टनल में उछलकर आए एक पत्थर ने आंख छीन ली। मां की जगह बेटे को एमबी. चिकित्सालय मेंं भर्ती किया गया। बेटे का मंगलवार सुबह ऑपरेशन किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही जांच रिपोर्ट के आधार पर चिकित्सकों ने परिजनों को आंख खोने की जानकारी दे दी। परिजन देर रात तक निजी अस्पतालों में विशेषज्ञों से राय मशविरा लेते रहे। तुरकिया कला कपासन (चित्तौडगढ़़) निवासी लोकेश टेलर ने बताया कि उसकी मां सीतादेवी को थाइराइड की शिकायत पर एमबी. चिकित्सालय में दिखाया था। ऑपरेशन के बाद रुटिन चेकअप के तहत सोमवार सुबह बड़ा भाई जगदीश (32) पुत्र मि_ूलाल टेलर मां को सुबह नीमच-उदयपुर पेेसेन्जर ट्रेन से लेकर उदयपुर आ रहे थे। दोनों कपासन रेलवे स्टेशन से सवार हुए।

READ MORE: यूआईटी सचिव मेहता सहित दो आरएएस अफसरों को एक साल का कारावास

टनल पार करते ही सीधा आंख पर लगा पत्थर : जगदीश ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे टे्रन के देबारी टनल पार करते ही ऊपर पहाड़ी से एक पत्थर सीधा ट्रेन की खिडक़ी से उसकी आंख पर लगा। उसी समय आंख की पलक फट गई और अंदरुनी चोट के कारण खून निकल आया। दर्द से कराहते जगदीश को सिटी रेलवे स्टेशन तक उसकी मां ने संभाला। स्टेशन पहुंचकर स्टेशन अधीक्षक सुगनचंद वर्मा को बताया। वर्मा ने तुरंत ही पेसेन्जर को प्राथमिक उपचार के बाद एम्बुलेंस से एमबी. चिकित्सालय रवाना किया। चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे नेत्र रोग वार्ड में भर्ती किया गया।

READ MORE: PATRIKA EXCLUSIVE: करोड़ों का खर्चा, फिर भी झकझोरती ये तस्वीरें, कहीं पाखंड के नाम पर तो कहीं तस्करी व बाल श्रम के जाल में बच्चे


चलती टे्रन पर किसी शरारती तत्व ने पत्थर फेंका था। खिडक़ी के पास बैठे पैसेेन्जर जगदीश की आंख में लगा। सिटी स्टेशन पहुंचने के बाद उसे तुरंत ही एम्बुुलेंस से चिकित्सालय पहुंचा दिया था। चिकित्सकों ने उसके पलक कटने व कुछ अंदरूनी चोट की जानकारी दी।
सुगनचंद वर्मा,
सिटी स्टेशन अधीक्षक

संबंधित खबरें