18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

National Highway Incident News : नेशनल हाईवे पर हादसा, आग का गोला बना कंटेनर, जिंदा जल गया ड्राइवर

गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा चौराहा के पास हुआ हादसा

Google source verification

उदयपुर जिले के बेकरिया थाना क्षेत्र के गोगुन्दा-पिंडवाड़ा हाईवे पर मालवा चौराहा के पास मंगलवार रात करीब 9 बजे एक कंटेनर में आग लगने से केबिन में फसा चालक ङ्क्षजदा जल गया। जानकारी के अनुसार कंटेनर उदयपुर से पिंडवाड़ा की तरफ जा रहा था। मंगलवार रात मालवा चौराहा के पास कंटेनर आगे चल रहे किसी अज्ञात वाहन से टकरा गया। इससे केबिन में अचानक आग लग गई और चालक अंदर फंसने से जिंदा जल गया। आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों ने बेकरिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही बेकरिया थानाधिकारी मुकेश कुमार जाट जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने उदयपुर फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देर रात तक आग बुझाने के प्रयास जारी थे। थानाधिकारी के अनुसार बुधवार सुबह ही मृतक की जानकारी मिल पाएगी।
गैस सिलेंडर में आग, हादसा टला
नयागांव. पंचायत समिति नयागांव के कनबई में लक्ष्मण पुरा नला रोड पर मंगलवार दोपहर में चंदूलाल गमेती की होटल में अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इससे अफरा-तफरी मच गई। मौके पर कनबई के पूर्व उपसरपंच धूलेश्वर वसोहर पहुंचे और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पाटिया पुलिस को सूचना दी। मौके पर पाटिया थानाधिकारी उम्मेदीलाल मीणा जाप्ते के साथ पहुंचे और भीड़ को दूर हटाकर पानी और रेत डाली गई। दुकान के केबिन को उल्टा करके अंदर से गैस के सिलेंडर को निकाला और आग बुझाई। इससे बड़ा हादसा टल गया।
खोखरवास स्कूल के स्टोर रूम में अज्ञात कारणों से लगी आग
भटेवर. ग्राम पंचायत भटेवर के राजस्व गांव खोखरवास में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अज्ञात कारणों से आग लग गई। इस आगजनी की घटना में नए-पुराने दस्तावेज, फर्नीचर एवं अन्य सामान जलकर राख हो गया। प्रधानाध्यापक कविता मेनारिया ने वल्लभनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। आग की घटना के बारे में ग्रामीणों ने प्रधानाध्यापक एवं सरपंच हेमंत अहीर को सूचित किया। साथ ही अपने स्तर पर स्टोर रूम की खिड़की व दरवाजा तोड़कर आग बुझाने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद ट््यूबवैल की सहायता से आग पर काबू पाया। इसके बावजूद भी स्टोर रूम में रखे नए-पुराने सरकारी दस्तावेज, फर्नीचर व नीलामी योग्य सामान जलकर राख हो गया।
आग की सूचना पर भटेवर पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रधानाचार्य नरेश कुमार काहलिया, सरपंच हेमंत अहीर, अध्यापक नरेंद्र कुमार चपलोत ने आग से जले दस्तावेजों व सामान का अवलोकन किया। इसके बाद विभाग के उच्च अधिकारियों को आगजनी की घटना के बारे में अवगत कराया। प्रधानाध्यापक कविता मेनारिया के द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर वल्लभनगर थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।