
तेज रफ्तार पिकअप ने मिनी ट्रक को मारी टक्कर
कोटड़ा(उदयपुर). बेकरिया क्षेत्र के गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। रविवार को लगातार तीसरे दिन हाईवे पर मालवा चौरा पुलिया के समीप हादसा हुआ। जहां पिकअप और मिनी ट्रक की टक्कर हो गई। हादसे में पिकअप चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार रविवार को हाईवे मरम्मत कार्य के दौरान एनएचएआई की एक मिनी ट्रक सड़क किनारे खड़ी थी। तभी तेज रफ्तार पिकअप ओवरटेक के दौरान मिनी ट्रक से टकरा गई। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही बेकरिया थानाधिकारी उत्तम सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। साथ ही 108 एंबुलेंस भी घटनास्थल पर पहुंची। तीनों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया।इधर, पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
उल्लेखनीय है कि गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर शुक्रवार और शनिवार को दो अलग-अलग हादसे हुए थे, जिनमें कुल सात लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रहे हादसों से स्थानीय लोग भयभीत है और हाईवे पर सुरक्षा इंतजामों को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे है।
स्थानीय ग्रामीणों व राहगीरों ने प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा उपाय बढ़ाने, सड़क किनारे पर्याप्त संकेतक लगाने और मरम्मत कार्य के दौरान अधिक सतर्कता बरतने की मांग की है। जिससे भविष्य में ऐसे हादसों को टाला जा सके।
Published on:
06 Jan 2025 11:43 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
