
school admission
अगर आप अपने बच्चों का एडमिशन केंद्रीय विद्यालय में कराना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए। केंद्रीय विद्यालय संगठन (केवीएस) की ओर से वर्ष 2024-25 में कक्षा 1 से 12 तक के प्रवेश जल्द शुरू होने वाले हैं। इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया की सूचना जारी कर दी गई है। केवीएस प्रवेश पंजीकरण प्रक्रिया 2024-25 के लिए 1 अप्रेल सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
केवल पहली में होंगे ऑनलाइन आवेदन, बाकी के ऑफलाइन
केंद्रीय विद्यालय कक्षा 1 में प्रवेश ऑनलाइन रूप से किया जाएगा। जबकि केवी कक्षा 2 से 12 (कक्षा 11 को छोड़कर) के लिए प्रवेश केवल ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। कक्षा 2 से 8 के लिए प्रवेश प्राथमिकता श्रेणी और ऑफ़लाइन लॉटरी प्रणाली के आधार पर दिया जाता है। इसके लिए किसी भी प्रकार की कोई परीक्षा आयोजित नहीं की जाती है। उदयपुर के केंद्रीय विद्यालय नं. 1 प्रतापनगर और केंद्रीय विद्यालय नंबर 2 एकलिंगगढ़ में आवेदन किए जा सकेंगे। दोनों स्कूलों में पहली कक्षा में तीन सेक्शंस में कुल 96-96 सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। हर सेक्शन में 32 सीटें हैं। वहीं, दूसरी व अन्य कक्षाओं में स्कूल में सीटों की रिक्तता के आधार पर प्रवेश मिलेगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन -
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएं।
- यहां पर पेरेंट्स को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- इसके बाद फाॅर्म फिल करना होगा।
- फॉर्म बहुत ध्यान से भरें, कोई भी दस्तावेज अधूरे होने पर आवेदन निरस्त भी हो सकता है।
केवी प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित जरूरी तारीखें-
- केवी एडमिशन 2024 कक्षा 1 शुरुआत की तारीख - 1 अप्रेल (सुबह 10 बजे से)
- कक्षा 1 के लिए केवीएस ऑनलाइन प्रवेश पत्र जमा करने की अंतिम तिथि -15 अप्रेल (शाम 5 बजे)
- पंजीकृत उम्मीदवारों की अंतिम चयन और प्रतीक्षा सूची की घोषणा - 19 अप्रेल (पहली सूची)
- दूसरी सूची 29 अप्रेल
- तीसरी सूची 08 मई
- ऑनलाइन मोड में पर्याप्त आवेदन प्राप्त नहीं होने पर आरटीई प्रावधानों, एससी / एसटी और ओबीसी (एनसीएल) के तहत किए जाने वाले प्रवेश के लिए ऑफ़लाइन पंजीकरण के लिए दूसरी अधिसूचना की विस्तारित तिथि - अधिसूचना- 7 मई
- रजिस्ट्रेशन- 8 मई 2024- 15 मई
- सूची का प्रदर्शन और प्रवेश - 22 मई 2024 से 27 मई 2024 तक
- कक्षा दूसरी से आगे (कक्षा XI के अलावा) के लिए पंजीकरण - ऑफलाइन मोड में (किसी विशेष वर्ग में रिक्तियों की उपलब्धता होने पर) - 1 अप्रेल से 10 अप्रेल तक
- कक्षा दूसरी और बाद की कक्षाओं में प्रवेश के लिए सूचना - 15 अप्रेल 2024
- कक्षा दूसरी के बाद की सूची की घोषणा प्रवेश - 16 अप्रेल से 29 अप्रेल 2024
- ग्यारहवीं कक्षा को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि - 29 जून 2024
- केवी छात्रों के लिए : 11वीं कक्षा में प्रवेश के लिए पंजीकरण - दसवीं कक्षा के परिणाम घोषित होने के 10 दिनों के भीतर
इनका कहना है..
1 अप्रेल से प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो रही है। केवीएस की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन दे दिया गया है जिसकी गाइडलाइंस के अनुसार अभिभावक विभिन्न कक्षाओं में बच्चों के प्रवेश के लिए आवेदन कर सकेंगे। कक्षा 1 के लिए ऑनलाइन आवेदन होंगे। पहली क्लास में 96 सीटों पर प्रवेश होगा। वहीं, कक्षा 2 से 12 तक के लिए ऑफलाइन आवेदन होंगे।
अरूण कुमार, प्राचार्य, केंद्रीय विद्यालय, एकलिंगगढ़
Published on:
31 Mar 2024 11:15 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
