
महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशालय बीकानेर ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। जिले के 42 महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूलों में प्रवेश के लिए 4 मई से आवेदन किए जा सकेंगे। आवेदन की अंतिम तिथि 9 मई तय की गई है। उसके बाद 12 मई काे लाॅटरी निकाली जाएगी। प्रवेश कार्य 15 मई से शुरू हाेंगे और पढ़ाई 1 जुलाई से शुरू हाेगी।
कक्षा एक, नर्सरी की सभी सीटों पर दिया जाएगा प्रवेश
शिक्षा निदेशालय के अनुसार सत्र 2022-23 में शुरू हुई महात्मा गांधी स्कूलाें में कक्षा एक की सभी सीटाें पर नवीन प्रवेश दिए जाएंगे, जबकि उससे पहले से संचालित स्कूलाें में स्वीकृत सीटाें में से रिक्त हुई सीटाें पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसके अलावा महात्मा गांधी स्कूल, जहां प्री प्राइमरी कक्षाएं व बाल वाटिकाएं संचालित की जा रही हैं। वहां उनमें कक्षा नर्सरी में सभी सीटाें पर नवीन प्रवेश दिया जाएगा। जबकि एलकेजी व यूकेजी में गत वर्ष स्वीकृत सीटाें में से रिक्त हुई सीटाें पर ही प्रवेश दिया जाएगा। इसी प्रकार सत्र 2023-24 यानी इस बार स्वीकृत महात्मा गांधी स्कूलाें में कक्षा 1 से 5 तक में प्रवेश दिया जाएगा। जिले में कई महात्मा गांधी स्कूल ऐसे हैं, जाे 7-8 साल से संचालित हैं, जहां नर्सरी से 12वीं क्लास तक में विद्यार्थियाें काे प्रवेश दिया जाएगा।
आरटीइ के तहत भी मिलेगा प्रवेश
महात्मा गांधी स्कूलाें में भी आरटीइ के मापदंडाें के अनुसार विद्यार्थियाें काे प्रवेश मिलेगा। कक्षा 1 से 5 तक में 30, कक्षा 6 से 8 में 35 और कक्षा 9 से 12 में 60 विद्यार्थियाें का एक सेक्शन निर्धारित किया है, जहां 25 फीसदी विद्यार्थियाें काे आरटीइ के अंतर्गत प्रवेश दिया जाएगा। सभी प्राप्त आवेदन पत्राें की लाॅटरी निकालकर क्रमवार वरीयता सूची तैयार कर जारी की जाएगी।
Published on:
30 Apr 2023 09:47 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
