19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bird Village Manar News : उदयपुर जिले में 10 साल बाद और मेनार में पहली बार दिखा व्हाइट स्टॉर्क

बर्ड विलेज मेनार में बढ़ रही प्रवासी परिंदों की प्रजातियां : मूलत: यह पक्षी सेंट्रल एशिया और सेंट्रल यूरोप से आता है

2 min read
Google source verification
After 10 years in Udaipur district and first time white stork appeared in Menar

उदयपुर जिले में 10 साल बाद और मेनार में पहली बार दिखा व्हाइट स्टॉर्क

उदयपुर जिले के बर्ड विलेज मेनार के आईबी लेक कॉम्पेलक्स क्षेत्र में ट्रांस हिमालया, सेंट्रल एशिया, सेंट्रल यूरोप, मंगोलिया सहित अनेक शीत प्रदेशों से आने वाले प्रवासी परिंदो की प्रजातियों में बढ़ोतरी हो रही है। क्षेत्र में अक्सर कम दिखाईं देने वाला और यहां प्रवास पर कम आने वाला व्हाइट स्टॉर्क पक्षी पहली बार मेनार में नजर आया है जो की वूली नेक्ड स्टोर्क पक्षी के ग्रुप में दिखाई दिया । इस पक्षी को वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर धर्मवीर जोधा और रजत चोरडिय़ा ने देखा और सबसे अलग होने के संशय और व्हाइट स्टोर्क के अंदेशे पर दल के सदस्यों ने एक्सपर्ट से कन्फर्म किया। अंतिम बार इस पक्षी को उदयपुर जिले के जगत के जलाशय पर वर्ष 2012 में देखा गया था। पक्षी विहार मेनार में यह पक्षी जिले के मेनार स्थित नारायण देवी क्षेत्र में दिखा है। ये पक्षी मूलत: सेंट्रल एशिया और सेंट्रल यूरोप से आता है । व्हाइट स्टोर्क लिथुआनिया और बेलारूस देशों का राष्ट्रीय पक्षी है ।
मृत पशुओं को भी खाता है
यह सफेद रंग का पक्षी होता है। इनके पंख काले और लंबे होते हैं। लाल रंग की चोंच और लाल पैर होते हैं । मेवाड़ में ये लंबे अंतराल के बाद दिखाई दिया है। यह मुख्य रूप से मछली, कीड़े, सरीसृप, छोटे पक्षियों और जानवरों को खाता है। यह एक स्कैवेंजर भी है और इसे मृत पशु को खाते हुए भी देखा जा सकता है। अमूमन यह घास के मैदानों और वेटलैंड्स में देखा जाता है । मेनार में इसके दिखने से ये संकेत मिलता है कि मेनार पक्षियों के लिए मुफीद आवास है।
आखरी बार वर्ष 2012 में जगत में दिखा था यह पक्षी
प्रवासी व्हाइट स्टोर्क पक्षी को आखिरी और पहली बार उदयपुर जिले में जगत स्थित जलाशय पर देखा गया था जो 10 वर्ष पूर्व 2012 में दिखा था । उस दौरान उदयपुर के इसे महेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने कैमरे में कैद किया था।