
अग्रसेन जयन्ती शोभायात्रा 10 अक्टूबर को, बेडमिन्टन एवं केरम एकल प्रतियोगिता का होगा आयोजन
प्रमोद सोनी/ उदयपुर. अग्रसेन जयन्ती महोत्सव समिति के अग्रवाल दिगम्बर जैन पंचायत की ओर से संकल अग्रवाल समाज की पांचों पंचायतों के हर आयु वर्ग के बेडमिन्टन एवं केरम एकल प्रतियोगिता का आयोजन धानमण्डी स्थित जैन अग्रवाल बाल मन्दिर उच्च माध्यमिक विद्यालय में हो रहा है । जिसमें 9 से 12 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं व कॉलेज स्तर के युवक-युवतिया की प्रतियोगिता आयोजित हो रही है।
प्रवक्ता नारायण अग्रवाल ने बताया कि अग्र समाज की ओर से आर.एम.वी. मैदान से १० अक्टूबर को अग्रसेन शोभायात्रा निकाली जाएगी जिसकी तैयारियां जारी है। शोभायात्रा आरएमवी मैदान से प्रारम्भ होकर सूरजपोल लक्ष्मीनारायण मन्दिर, झीणीरेत चौक, धानमण्डी, देहलीगेट, बापूबाजार होते हुए पुन: आर.एम.वी. पहुंचेगी। शोभायात्रा में पारम्परिक वेषभूशा-शाही परिधान, श्रेष्ठ वस्त्र धारण करने वाले प्रत्येक वर्ग के श्रेष्ठ दो-दो प्रतिभागियों को शोभायात्रा समापन समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा।
पारितोषिक समिति के संयोजक शैलजा अग्रवाल, वीणा अग्रवाल, नीतू गुप्ता को शोभायात्रा से पूर्व कार्यक्रम स्थल पर इन प्रतिभागियों को अपना नाम भिजवाकर बैच नम्बर प्राप्त करने होंगे।
Published on:
06 Oct 2018 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
