13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमृता मिस, गुरप्रीत और जय मिस्टर नोबल्स

सांस्कृतिक उत्सव ‘पिछोला-2019’ का समापन

less than 1 minute read
Google source verification
amrita-miss-gurpreet-and-jai-mister-noble

अमृता मिस, गुरप्रीत और जय मिस्टर नोबल्स

उदयपुर . बीएन पीजी कॉलेज के सांस्कृतिक उत्सव ‘पिछोला-2019’ का समापन गुरुवार को हुआ। ऑल राउंडर प्रतियोगिता हुई। तीन चरणों में हुई प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ मिस्टर नोबल्स संयुक्त रूप से गुरप्रीत, जय समोता बने और अमृता शर्मा मिस नोबल्स चुनी गई। अधिष्ठाता डॉ. रेणु राठौड़ ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता बोम सदस्य नरेन्द्रसिंह झाला ने की। मुख्य अतिथि क्रिकेटर मदनलाल थे। मिस्टर नोबल्स में प्रथम रनरअप पुष्पराजसिंह शक्तावत, द्वितीय रनरअप संयुक्त रूप से लोकेन्द्रसिंह राठौड़, धीरेन्द्र पण्डया रहे। मिस नोबल्स में प्रथम रनरअप संस्कृति रामानुज और द्वितीय रनरअप दिव्या शर्मा रही।

विधि विद्यार्थियों ने देखे सुप्रीम कोर्ट के काम
राजस्थान विद्यापीठ विवि संघटक विधि महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का अवलोकन कर कार्य प्रणाली जानी। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल, सलमान खुर्शिद से मुलाकात की। दल के साथ मीता चौधरी, प्रतीक जांगीड़, सुरेन्द्रसिंह चुण्डावत मौजूद थे।

‘संगीतायन-2018’ का विमोचन
महाराणा कुम्भा संगीत परिषद की ओर से प्रकाशित वार्षिक निदेशिका ‘संगीतायन-2018’ का विमोचन शुक्रवार को आयोजित एक समारोह में संभागीय आयुक्त भवानीसिंह देथा ने किया। सचिव डॉ. यशवन्त कोठारी ने बताया कि डॉ. वाई.एस. कोठारी, सुशील कुमार दशोरा, दिनेश माथुर आदि मौजूद थे।