धीरेन्द्र जोशी/उदयपुर. दीपावली पर्व के साथ ही शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट उत्सव हो रहे हैं। इसके तहत रविवार को कई जगह अन्नकूट उत्सव मनाए गए। मोहनलाल सुखाडिय़ा समाधि स्थल के पास स्वामीनारायण मंदिर में भी अन्नकूट धराया गया। इस अन्नकूट की खास बात यह रही कि यहां भक्त अपने-अपने घर से प्रसाद बनाकर लाए और प्रभु को अर्पण किया। भगवान के चढ़ाए गए पकवानों में 501 व्यंजन से अधिक भोग धराए गए।