27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीरवा में बनेगा एक और इस्कॉन मन्दिर

बनाई जा रही है योजना

less than 1 minute read
Google source verification
Another iskcon temple to be built in chirawa

चीरवा में बनेगा एक और इस्कॉन मन्दिर

उदयपुर. अंतरराष्ट्रीय कृष्ण भावनामृत संघ इस्कॉन उदयपुर के आयड़, गंगु कुंड स्थित नए मंदिर का दो दिवसीय उद्घाटन समारोह गुरुवार को संपन्न हुआ। इस मौके पर मुंबई के देवकी नन्दन प्रभु ने बताया कि एक और नया इस्कॉन मन्दिर चीरवा के मोहनपुरा गांव में बनेगा, जिसकी योजना बन रही है। इसके लिए मन्दिर के लिए भूमि प्रदान की गई है। इससे पूर्व प्रात: साढ़े चार बजे मंगला आरती हुई। वहीं, देवकी नन्दन प्रभु ने कहा कि भक्ति केवल मनुष्य के लिए नहीं सभी जीवों के लिए है। अन्तिम समय में भगवान का नाम
सुनना चाहिए।

..................
उदयपुर आगमन पर शर्मा का अभिनंदन
उदयपुर. अखिल भारतीय जांगिड़
ब्राह्मण महासभा, दिल्ली के प्रधान प्रत्याशी सत्य नारायण शर्मा का उदयपुर आगमन पर स्वागत और अभिनंदन किया गया। 2 जनवरी, 2022 को महासभा दिल्ली के चुनाव हो रहे हैं। इसी के मद्देनजर चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए उदयपुर के संभाग सभी जिलों में जनसंपर्क किया जा रहा है। उदयपुर जिले में आगमन पर पगड़ी, उपरणा एवं मालाएं पहनाकर भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में लखन, हरिशंकर, नन्दलाल, राजेन्द्र ,भेरूलाल, हंसराज सहित समाज संस्थाएं, संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

......................

गोवला में सभा भवन का उद्घाटन
गुड़ली. हिन्दुस्तान जिंक देबारी की ओर जिंक समेल्टर ग्राम पंचायत के गोवला पुटीया गांव मेें ग्रामीण विकास कार्यक्रम के तहत बनाए गए सभा भवन का उद्घाटन गुरुवार को हिन्दुस्तान जिंक के निदेशक लीलाधर पाटीदार ने किया। इस अवसर पर सीएसआर अधिकारी शिव भगवान, राधिका खैरिया, सरपंच विलुड़ी बाई, उपसरपंच दुल्हेसिह देवड़ा, वार्ड पंच केलाश डांगी, उदयसिह देवड़ा सहित गांव के ग्रामीण उपस्थित थे। इससे पूर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत किया।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग