19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

VIDEO: सर्दी के साथ ही अस्पतालों में मरीज बढ़े

सर्दी के दस्तक देने के बाद जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पताल में मरीजों का जमावड़ा देखा जा सकता है।

Google source verification

सर्दी के दस्तक देने के बाद जिले के अस्पतालों में मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। अस्पताल में मरीजों का जमावड़ा देखा जा सकता है। जानकारी के अनुसा इन दिनों जिले के राजकीय चिकित्सालयों में सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार के मरीज सर्वाधिक आ रहे हैं। इसके अलावा मलेरिया, वायरल बुखार से जुड़े रोगी भी उपचार के लिए अस्पताल पहुंच रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि साफ-सफाइयों के दौरान धूल से श्वसन तंत्र संक्रमण के रोगी भी सामने आ रहे हैं।

सर्दी की शुरुआत होते ही घर-घर में बच्चे, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं बीमार हो रहे हैं। एमबी हॉस्पिटल के आउटडोर में भी मरीजों की कतार देखी गई। इसके अलावा शहर के निजी क्लिनिक में पर भी मरीज कतार में खड़े नजर आ रहे हैं। एमबी हॉस्पिटल में आउटडोर के समय काफी भीड़ रही। इधर विशेषज्ञ चिकित्सकों ने सर्दी के आते मौसम में एहतियात बरतने की सीख दी है। उन्होंने बताया कि सर्दी के दौरान गर्म कपडों का विशेष ध्यान रखें।