उदयपुर

Asian Powerlifting Championship : भारतीय शक्तित्तोलकों ने 65 पदकों के साथ जीती चैंपियनशिप

कजाकिस्तान दूसरे एवं चाइनीज ताइपे तीसरे स्थान पर रहा।

2 min read
May 07, 2018

उदयपुर . राजस्थान राज्य पावर लिफ्टिंग संघ और पावर लिफ्टिंग इण्डिया के संयुक्त तत्वावधान में सम्पन्न एशियन पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भारत ने कुल 65 पदकों के साथ टीम चैम्पियनशिप जीती। कजाकिस्तान दूसरे एवं चाइनीज ताइपे तीसरे स्थान पर रहा। चैंपियनशिप के पुरुष सीनियर वर्ग में स्ट्रांग मैन इंडोनेशिया के डोनी मैयन्तो, रनर अप इंडोनेशिया के मुजी सेशनो एवं तृतीय इंडोनेशिया के विकी अरायन्तो रहे। महिला सीनियर वर्ग में स्ट्रांग वुमन इंडोनेशिया की नोविणा सारी, रनरअप इंडोनेशिया की हर्ताती, तृतीय भारत की अंजलि कुमारी रही।

ये रहे परिणाम: सीनियर वर्ग के 105 किग्रा भार वर्ग में ईरान के मोस्टेफा रंजबार (952.5 किग्रा ) ने स्वर्ण, कजाकिस्तान के ललया मसलोव (950 किग्रा ) ने रजत एवं भारत के राघवेंद्र गौड़ (850 किग्रा )ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर में कजाकिस्तान के निकोले त्रासन्नोस्सो (380 किग्रा) ने स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग में भारत के इंद्रजीत सिंह (750 किग्रा )ने स्वर्ण एवं चायनिज ताइपे के चीन चुन मा ने रजत पदक जीता। मास्टर वन में सीरिया के फडी अलशोरक्की (797.5 किग्रा) ने स्वर्ण, भारत के नृपेंद्र नारायण (762.5 किग्रा) ने रजत एवं अफगानिस्तान के नूर अहमद सखीजा (635 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। मास्टर टू में भारत के गुरिंदेरपाल सिंह (605 किग्रा) ने स्वर्ण एवं ईरान के यघोउब अमीरसलरी ने रजत पदक जीता। मास्टर चार में ईरान के महसौद सत्तारजादी (435 किग्रा) ने स्वर्ण, सीनियर्स के 120 किग्रा भार वर्ग में भारत के जगदीश कृष्णा पी (897.5 किग्रा) ने स्वर्ण, उज्बेकिस्तान के एवगेनिय काप्रलोव (877.5 किग्रा) ने रजत एवं चायनिज ताइपे के वेन शो यांग (872.5 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता । 120 किग्रा से अधिक भार वर्ग में लेबनान के हल्बी डेनियल (932.5 किग्रा) ने स्वर्ण, कजाकिस्तान के एवजनीय एवडोकीमो (927.5 किग्रा) ने रजत एवं अफगानिस्तान के सोखन फ वाद श्रीन (865 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। सब जूनियर में कजाकिस्तान के मिखाइल कमालियेव (460 किग्रा) एवं 120 किग्रा से अधिक भार वर्ग में कजाकिस्तान के वादिम सैसिन (540 किग्रा) स्वर्ण जीते। जूनियर्स के 120 किग्रा भार वर्ग में भारत के श्रीराज पीएस (760 किग्रा) ने स्वर्ण, ईरान के मोहम्मद अब्बासबा (700 किग्रा) ने रजत एवं कजाकिस्तान के जहससुरबेक अखमेट (510 किग्रा) ने कांस्य पदक जीता। 120 किग्रा से अधिक भार वर्ग में भारत के अशरफ अली कित्तूर (882.5) ने स्वर्ण एवं सैयद रब्बन कादरी (880) ने रजत पदक जीता। मास्टर वन के 120 किग्रा भार वर्ग में मंगोलिया के ओतगोंबयर आयुष (740) ने स्वर्ण पदक जीता। 120 किग्रा से अधिक भार वर्ग में भारत के सरथ कुमार आर (720) ने स्वर्ण एवं अम्बर अरुण जोशी (525) ने रजत पदक हासिल किया। मास्टर टू के 120 किग्रा भार वर्ग में भारत के सी शिवा कुमार 505 किलो वजन उठाकर कर स्वर्ण पदक जीता।

ये भी पढ़ें

PICS: कोई लाख छिपाएं मुस्कान मगर कैमरे को पता चल जाता है… सियासी मुस्कान की ये तस्वीरें खुद में बहुत कुछ छिपाएं हुए हैं

पदक तालिका

देश -गोल्‍ड-स‍िल्‍वर-ब्राॅॅन्‍ज
1. भारत -36- 19- 10
2. कजाकिस्तान- 09 -06-07
3. चाइनीज ताइपे -08 -01 -01
4. यूएई -00 -00- 01
5. फिलिपींस- 06 -04- 04
6 .ओमान -01- 02- 01
7. ईरान- 05 -01 -00
8 .उज्बेकिस्तान -01 -01- 00
9 अफगानिस्तान- 00- 00- 02
10 सीरिया -01- 00- 00
11. हांगकांग- 03- 00- 01
12. इंडोनेशिया- 05- 00- 00
13. मंगोलिया- 01 -00 -00
14. लेबनान- 01- 00- 00

ये भी पढ़ें

video : हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर निकाली वाहन रैैली, 16 मई से आमरण अनशन की तैयारी

Published on:
07 May 2018 05:38 pm
Also Read
View All

अगली खबर