
VIDEO : उदयपुर की आयड़ बह सकती है 365 दिन
उदयपुर. शहर के बीच से गुजरने वाली आयड़ नदी AYAD PROJECT को साफ-सुथरा और उसके सौन्द्रर्यकरण का प्रोजेक्ट एक कदम और आगे बढ़ा है। सोमवार को आयड़ प्रोजेक्ट के डीपीआर को तकनीकी कमेटी ने मंजूरी दे दी है। वैसे नगर निगम, यूआईटी व स्मार्ट सिटी कंपनी इसकी वित्तीय स्वीकृति दे चुकी है लेकिन अब तकनीकी अनुमोदन के बाद राज्य सरकार से अनुमोदन होगा।
उदयपुर स्मार्ट सिटी कंपनी की ओर से संयुक्त भागीदारी में बनाए 75 करोड़ रुपए का प्रोजेक्ट बनाया गया है। इस प्रोजेक्ट में एक तकनीकी कमेटी अतिरिक्त मुख्य अभियंत अरुण व्यास के नेतृत्व में बनाई गई जिसकी सोमवार को बैठक हुई। बैठक में कमेटी ने प्रोजेक्ट के तकनीकी बिन्दुओं पर विचार करने के बाद उसे स्वीकृत कर दिया। बैठक में यूआईटी सचिव अरुण व्यास, स्मार्ट सिटी कंपनी के एसीईओ प्रदीप सिंह सांगावत, सिंचाई विभाग सेवानिवृत मुख्य अभियंता अजय गर्ग, स्मार्ट सिटी डीटीपी प्रसून चतुर्वेदी, प्रोफेसर बी.एस. सिंघवी आदि उपस्थित थे।
--
अब आगे यूडीएच सचिव करेंगे मंजूरी
अब ये फाइल नगरीय विकास विभाग (यूडीएच) के सचिव के समक्ष भेजी जाएगी। वैसे बता दे कि वित्तीय स्वीकृति लेने के बाद वहां फाइल भेज दी गई थी लेकिन वहां से तकनीकी स्वीकृति की फाइल मांगी गई थी तभी उस पर विचार किया जा सकता है। इधर, तकनीकी स्वीकृति सोमवार को जारी हो गई, अब ये फाइल सचिव के पास भेजी जाएगी जहां से इस प्रोजेक्ट को मंजूर किया जाएगा।
--
प्रोजेक्ट में ऐसे लगेगा धन
एजेंसी... बजट
स्मार्ट सिटी कंपनी... 35 करोड़
यूआईटी... 35 करोड़
नगर निगम... 5 करोड़
....
ऐसे बदलेंगे आयड़
- सौन्द्रर्यकरण कैसे किया जाए
- प्राकृतिक स्वरूप बरकरार रखेंगे
- किनारा हरा-भरा रहे
- आहाड़ सभ्यता का ख्याल रखेंगे
Published on:
14 Jan 2020 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
