
Azadi Ka Amrit Mahotsav
आजादी की 75वीं वर्षगांठ के तहत मनाए जा रहे अमृत महोत्सव का जश्न अब स्कूलों में भी मनाया जाएगा। महोत्सव के जरिए बच्चों में देशभक्ति की भावना और जज्बा जगाने के लिए स्कूलों में राष्ट्र गीत गूंजेंगे। दरअसल, अमृत महोत्सव के तहत सभी स्कूलों में राज्य, जिला, ब्लॉक और स्कूल स्तर पर 12 अगस्त को एकम राष्ट्र गीत कार्यक्रम होंगे। इस दौरान स्कूली बच्चे राष्ट्रगान, वंदे मातरम के अलावा कई अन्य गीतों की प्रस्तुति भी देंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुकेश पालीवाल ने बताया कि शिक्षा विभाग ने राज्य सरकार द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के सभी विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा पूरे प्रदेश में एक समय देशभक्ति गीतों का गायन करने के निर्देश जारी किए गए है। यह कार्यक्रम 12 अगस्त को सुबह 10.15 बजे से होगा। इस हिसाब से सभी स्कूलों को तैयारी करनी होगी।
ये गीत गाए जाएंगे -
- राष्ट्रगीत (वंदे मातरम)
- सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा
- आओ बच्चों तुम्हें दिखाएं झांकी हिंदुस्तान की
- झडा ऊंचा रहे हमारा
- हम होंगे कामयाब
- राष्ट्रगान
-------------------
अब 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी 16 अगस्त तक ले सकेंगे दाखिला
राज्य सरकार की ओर से स्कूलों में नामांकन वृद्धि और ड्रॉपआउट छात्रों को स्कूलों से जोड़ने के लिए 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों के सरकारी और निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए आखिरी तारीख बढ़ा कर16 अगस्त कर दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से शिक्षा सत्र 2022-23 में स्कूलों में नामांकन वृद्धि तथा ड्रॉपआउट बच्चों को विद्यालय से जोडऩे के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ाने के आदेश जारी किए जा चुके हैं। आरटीई के तहत कक्षा 1 से 8वीं में सत्र पर्यंत छात्र-छात्रों का प्रवेश हो सकेगा। गौरतलब है कि इससे पहले स्कूलों में प्रवेश की आखिरी तारीख 31 जुलाई निर्धारित थी।
Updated on:
03 Aug 2022 03:43 pm
Published on:
03 Aug 2022 03:41 pm

बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
