वाइल्डलाइफ लवर्स के लिए अच्छी खबर है। उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में काफी समय बाद घड़ियाल के बच्चे हुए हैं। नन्हे घड़ियालों का आगमन होने से वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों में खुशी है। प्रशासन के अनुसार जयपुर जू से 2015 में यहां दो मादा और एक नर घड़ियाल लाए गए थे। लेकिन उनके लिए यहां अनुकूल माहौल नहीं था। लिहाजा एक अध्ययन में सामने आईं खामियों को दूर किया गया। यहां अंडों को सुरक्षित रखने के लिए मिट्टी भी डलवाई गई और भी कई इंतजाम किए गए इसके बाद यहां मादा घड़ियाल ने अंडे दिए। अब इन अंडों से नन्हे घड़ियाल बाहर आने लगे हैं। अब तक करीब 24 नन्हे घड़ियाल बाहर आ चुके हैं जिन्हें देखकर वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों में खुशी है।