
- दोनों की पढ़ाई में जोड़ा एमएलएचपी पाठ्यक्रम
भुवनेश पण्ड्या
उदयपुर. अब बीएससी व पोस्ट बीएससी नर्सिंग करने वाले विद्यार्थी एमएलएचपी यानी मीडिल लेवल हैल्थ प्रोवाइडर की नौकरी के लिए आवेदन कर सकेंगे। ये इसलिए सं ाव हो सकेगा क्योंकि ाारतीय नर्सिंग काउंसिल नई दिल्ली इन दोनों की पढा़ई में एमएलएचपी पाठ्यक्रम को जोड़ दिया है। यानी अब इस पद की दौड़ में ये दो बडे़ पाठ्यक्रम करने वाले विद्यार्थी ाी जुड़ गए हैं। सत्र २०१९-२० में बीएससी नर्सिंग के चतुर्थ वर्ष और पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग के द्वितीय वर्ष में जोड़ा है।
------
मीडिल लेवल हैल्थ प्रोवाइडर का काम वि िान्न प्रकार के एनजीओ, प्राथमिक से लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व जिला चिकित्सालय में होता है। एमएलएचपी के पदों के लिए अलग से पोस्ट निकलती हैं, लेकिन पहले सर्टिफिकेट कोर्स होता था, जिसे २०१९-२० में इन दो बडे़ पाठ्यक्रमों में शामिल कर लिया है। ये सर्टिफिकेट कोर्स दो साल का होता है, हालांकि यदि कोई केवल ये सर्टिफिकेट कोर्स ही करना चाहे तो कर सकेगा। पहले बीएससी नर्सिंग और पोस्ट बेसिक नर्सिंग करने वाले पहले एमएलएचपी पद की नौकरी के लिए पात्रता नहीं र ाते थे,
----
इससे बीएससी व पोस्ट बीएससी करने वाले छात्रों को सीधा ला ा है, पहले ये विद्यार्थी एमएलएचपी पद की नौकरी के लिए आवेदन नहीं कर सकते थे, लेकिन अब ये विद्यार्थी अपने मूल काम के साथ-साथ इस पद के लिए ाी आवेदन कर सकेंगे।
दिग्पालसिंह चुण्डावत, प्राचार्य, कॉलेज ऑफ नर्सिंग पेसिफिक मेडिकल विवि उदयपुर
Published on:
15 May 2019 08:40 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
