14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थम गया थामला-कैद में है बस्सी

- मावली के थामला और सलूम्बर के बस्सी झुंझावत गांव से लाइव रिपोर्ट - बस्सी झुंझावत का किशोर और थामला का युवक है कोरोना पॉजिटिव - एक गुजरात तो दूसरा लौटा महाराष्ट्र से जिन्हें ना सिर्फ अपनी परवाह है और ना ही किसी ओर की, उन्हें ना लॉक डाउन से फर्क पड़ता है और ना ही अन्य कड़ी व्यवस्थाओं से। उदयपुर जिले में अब तक जहां केवल चार ही कोरोना पॉजिटिव सामने आए थे, जबकि सील बोर्डर को जैसे-तैसे पार कर व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए सलूम्बर का किशोर अपने पिता के साथ अहमदाबाद से सलूम्बर क्ष्ेात्र के अपने गां

3 min read
Google source verification
थम गया थामला-कैद में है बस्सी

थम गया थामला-कैद में है बस्सी

भुवनेश पंड्या

उदयपुर. उदयपुर जिले के सलूम्बर क्षेत्र में बस्सी झुंझावत गांव में अपने पिता के साथ लौटे किशोर के पॉजिटिव मिलने के बाद गांव का माहौल ही बदल गया है तो दूसरी ओर मावली के थामला गांव के भी यही हालात है, गांव में सन्नाटा पसरा है तो इक्के दुक्के दिखने वाले लोगों के चेहरों पर खौफ साफ देखा जा सकता है। पत्रिका सोमवार को सीधे इन गांवों के आंगन तक पहुंचा तो ये हाल नजर आए।

-----

बस्सी झुंझावत- सलूंबर पंचायत समिति क्षेत्र - कंटेनमेंट जोन: पंचायत मुख्यालय से पॉजिटिव आए किशोर का मकान 700 मीटर की दूरी पर स्थित है, जो कंटेनमेंट एवं क्षेत्र के नक्शे के अनुसार 1 किलोमीटर के अंदर चारों ओर 506 मकान 2978 सदस्य है। 1 से 3 किलोमीटर के अंदर 970 मकान व 4614 सदस्य है। - बफर जोन: 3 से 5 किलोमीटर के अंदर 1218 मकान व 5501 लोग निवासरत हैं। - मेडिकल सर्वे: मेडिकल सर्वे के लिए 1 किलोमीटर के अंदर 5 दल एक से 3 किलोमीटर के अंदर 8 दल, 3 से 5 किलोमीटर के अंदर 11 दल जो तीन बार सर्वे कर रहे हैं।- 3 से 5 किलोमीटर के अंदर 22 कार्मिक मौजूद है, 3897 लोगों की मेडिकल टीम द्वारा सर्वे की गई है। सर्वे के अंदर आई एल आई के 1 किलोमीटर के अंदर 5 रोगी पाए गए हैं। हाई रिक्स वाला एक भी रोगी नहीं पाया गया है।.- जातियां: गांव में राजपूत,मीणा एवं सुथार जाति के लोगों के मकान बस्ती के रूप में मौजूद हैं। - जनसंख्या: गांव की कुल जनसंख्या 3604 है, जिसमे महिला 1775 एवं पुरुषों की संख्या 1829 है। - शिक्षा: गांव की कुल आबादी में शिक्षा का स्तर 55 प्रतिशत है।- बेंगलूरु, मुंबई एवं अहमदाबाद से अभी तक 41 प्रवासी लोग लॉक डाउन के दौरान यहां पहुंचे। यहां निवासरत अधिकांश परिवार खेती एवं पशुपालन पर निर्भर है। तथा गांव में पेयजल की व्यवस्था हेडपंप एवं निजी कुए से की जाती है। - प्रशासन आदेश के बाद निषेधाज्ञा लागू होने पर उचित मूल्य की दुकान के दुकानदार द्वारा राशन का गेहूं वितरण बंद कर दिया जिस पर उपखंड अधिकारी मणिलाल तीरगरए विकास अधिकारी विशाल सीपा ए थानाधिकारी हनवंत सिंह सोढा ने उचित मूल्य की दुकान खुलवा कर राशन डीलर के साथ घर घर राशन का गेहूं वितरण करवाया तथा कोरोना पॉजिटिव किशोर के मकान एवं उसके आसपास 50 मकानों में प्रशासन द्वारा जरूरत बन राशन सामग्री के 50 किट वितरण करवाएं । प्रशासनिक अधिकारी पीपीइ किट पहनकर गांव में प्रशासनिक व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं। निषेधाज्ञा के तहत ग्रामीण कहीं दूध एवं सब्जी के लिए बाहर न जाए इसके लिए प्रशासन नियमित योजना दूध सब्जी का निशुल्क वितरण घर.घर करवा रहा है।- आदर्श राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य आयुष एवं योग केंद्र गांव से 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं ग्राम पंचायत बस्सी सिंघावत मे मोजूद हैं।

---------

थामला: मावली पंचायत समिति क्षेत्र कंटेनमेंट जोन: राजस्व गांव के 1 किलोमीटर के दायरे क्षेत्र को कन्टेनमेंट जॉन बनाया गया है। जिसमें पूरे राजस्व गांव की सभी बस्तियां, मौहल्ले सम्मिलित है। युवक घर में अकेला रहता था। कोरोना पॉजीटिव पाए जाने की स्थिति में वह अकेला था, जिसके पश्चात् उसे क्वांरटाईन कर दिया गया।बफर जोन: थामला गांव की सीमा के 3 किलोमीटर क्षेत्र में बफ र जॉन बनाया गया है। यहां पर नाकाबंदी की गई है, जहां 4 नाकाबंदी के माध्यम से बाहर से आने पर रोक लगाई गई है। जनसंख्या: जनसंख्या 2011 की जनगणना के अनुसार कुल 2287 है। जिसमें 1164 पुरूष एवं 1123 महिलाऐं है। शिक्षा: साक्षरता 77.37 प्रतिशत है। ऐसे में सभी प्रशासन के नियमों का पालन कर रहे है। स्वास्थ्य केन्द्र: थामला गांव में ही एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थित है। चुनौतियां. उपखण्ड प्रशासन द्वारा समस्त व्यवस्थाऐं एवं पुख्ता इंतजाम कर दिए गए है। सभी मार्गो को बंद करने के साथ ही अब प्रशासन थामला के युवक के सम्पर्क में आए उसकी माता एवं उसे खाना बनाकर देने वाली पड़ोसी की रिपोर्ट आने की प्रतिक्षा कर रहीं है। यदि दोनो की रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो ऐसे में प्रशासन के लिए व्यवस्था संभावना काफी मुश्किल भरा होगा।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग