उदयपुर

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर राइड करने का सोच रहे हैं तो हो जाइए सावधान! ऐसे हो रहा ठगी का बड़ा खेल

Kedarnath Yatra: सोशल मीडिया पर चार धाम यात्रा को लेकर खासकर केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस बुकिंग के नाम पर कई सारे मैसेजेज और लिंक्स वायरल हो रहे हैं। लोगों को सस्ते टिकट्स का लालच देकर फंसाया जा रहा है।

2 min read
Jun 24, 2023

उदयपुर . Kedarnath Yatra: अगर आप भी चार धाम यात्रा का प्लान बना रहे हैं तो इसके लिए किसी भी तरह की ऑनलाइन बुकिंग से पहले हर तरह की पड़ताल कर लें। क्योंकि यात्रा के नाम पर चूना लगाने का काम ठगों ने शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर चार धाम यात्रा को लेकर खासकर केदारनाथ यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर सर्विस बुकिंग के नाम पर कई सारे मैसेजेज और लिंक्स वायरल हो रहे हैं। लोगों को सस्ते टिकट्स का लालच देकर फंसाया जा रहा है। ऐसे में कोई ऑनलाइन ठग चपत ना लगा दे इसके लिए संभलकर रहना जरूरी है।

दरअसल, केदारनाथ धाम के लिए गौरीकुंड से तकरीबन 18 किमी की पैदल दूरी तय करनी पड़ती है। यात्री इस दूरी को हेलिकॉप्टर सेवा के जरिए आसान बनाना चाहते हैं, लेकिन उन्हें टिकट के लिए काफी परेशान होना पड़ता है। भारी बुकिंग्स के कारण लोगों को टिकट नहीं मिल पाता। ऐसे में श्रद्धालुओं को कुछ लोगों द्वारा फर्जी वेबसाइट बनाकर चूना लगाया जा रहा है तो हेलिकॉप्टर सर्विस का टिकट उपलब्ध कराने का झूठा आश्वासन देकर पैसे ऐंठ रहे हैं। वहीं, जब तक यात्रियों को इस बात का पता चलता है तब तक उनकी जेब साफ हो जाती है। जब वे वहां जाकर बुकिंग की जानकारी देते हैं तो वहां उनके नाम पर कोई बुकिंग नहीं मिलती है और वे ठगे से रह जाते हैं।

असली वेबसाइट
● असली वेबसाइट पर कोई भी मोबाइल नंबर नहीं लिखा हुआ है।

● किसी भी तरह के हेलिकॉप्टर की फोटो नहीं बनी है।

नकली वेबसाइट
● मुख्य पेज पर ही कई जगह मोबाइल नंबर हो सकते हैं।

● ठगी के लिए व्हॉट्सएप लिंक भी पेज पर लगाए गए हो सकते हैं।

गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया अलर्ट
इस संबंध में गृह मंत्रालय की ओर से साइबर अपराधों पर लगाम लगाने के लिए शुरू किए गए सोशल मीडिया हैंडल साइबर दोस्त के माध्यम से अलर्ट जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि विज्ञापनों के माध्यम से केदारनाथ यात्रा की हेलिकॉप्टर सेवा की फ़र्ज़ी बुकिंग चल रही है। ऐसे में सावधान रहें। केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा की आधिकारिक वेबसाइट https//heliyatra.irctc.co.in से ही बुकिंग की जाए।

एक्सपर्ट
केदारनाथ धाम की यात्रा शुरू होते ही देशभर के भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। यात्रा को लेकर हेली सर्विस भी सबसे ज्यादा डिमांड में है। इसका फायदा उठाने के लिए साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। पहले प्राइवेट कंपनियां अपनी वेबसाइट से बुकिंग करती थीं। लेकिन, एहतियात बरतते हुए सरकार ने इस बार यह काम रेलवे टिकट बुक करने वाली आईआरसीटीसी को दिया था। इसके लिए आईआरसीटीसी ने वेबसाइट भी जारी कर दी, वही अधिकृत है। इसके अलावा किसी भी वेबसाइट से बुकिंग नहीं करें वरना आपके साथ धोखा हो सकता है और यदि किसी के साथ कोई साइबर ठगी होती है तो वह हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करके अपनी शिकायत कराएं।

Published on:
24 Jun 2023 10:55 am
Also Read
View All

अगली खबर