19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कल भागवती दीक्षा लेगी भटिंडा की मुमुक्षु परी

केसर छांटने एवं मेहंदी की रस्म

less than 1 minute read
Google source verification
Bhatinda's Mumukshu Pari will initiateTomorrow

कल भागवती दीक्षा लेगी भटिंडा की मुमुक्षु परी

मावली. (उदयपुर). तहसील क्षेत्र के फलीचड़ा गांव में आगामी 24 फरवरी को पंजाब के भटिंडा जिले के बंबिहा गांव की परी प्रजापत दीक्षा लेंगी। इसे लेकर वर्तमान में गांव में जैन मुनि सहित साध्वी मंगल प्रवेश कर रहे हैं। सोमवार को कई जैन मुनियों एवं साध्वियों ने गांव में मंगल प्रवेश किया।
सोमवार को श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ फलीचड़ा के श्रावक एवं श्राविकाओं ने जैन मुनियों की अगवानी की। श्रमण संघीय मेवाड़ प्रवर्तक मदन मुनि, युवा मनीषी सेवा रत्न कमल मुनि , संभव मुनि, रमेश मुनि, रितेश मुनि, प्रभात मुनि, साध्वी मण्डल से साध्वी राजमती मसा, विजयप्रभा मसा, साध्वी विद्याश्री, पंजबा शिरोमणि महासाध्वी किरणप्रभा, प्राची मसा आदि ठाणा संतों एवं साध्वियों ने दीक्षा महोत्सव को लेकर प्रवेश किया। जहां फलीचड़ा श्रीसंघ से श्रावक एवं श्राविकाओं ने मुनियों एवं साध्वियों का स्वागत एवं सम्मान किया।
केसर छांटना एवं मेहन्दी रस्म हुई
सोमवार को धर्मसभा में वैरागन परी का केसर छांटना एवं मेहंदी रस्म अदा की गई। इस अवसर पर मदन मुनि का जन्म महोत्सव एवं प्रभात मुनि का 22वीं दीक्षा महोत्सव भी अनुमोदना स्वरूप मनाया गया।