14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भटेवर को पंचायत समिति बनाने पर जोर

- लामबंद हुए ग्रामीणों ने सुझाई उपलब्धियां

less than 1 minute read
Google source verification
udaipur

भटेवर को पंचायत समिति बनाने पर जोर

उदयपुर/भटेवर. भटेवर को पंचायत समिति बनाने का मुद्दा गरमा रहा है। लामबंद ग्रामीणों ने क्षेत्रीय उपलब्धताओं का हवाला देते हुए नए गठन में भटेवर को पंचायत समिति बनाने के लिए जोर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें करीब 35 किलोमीटर का सफर तय कर आवश्यक कामकाज के लिए भींडर पंचायत समिति जाना पड़ता है। कस्बा नेशनल हाई-वे संख्या 76 तथा चारभुजा व धरियावद जैसे मेगा हाई-वे से भी जुड़ा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि भींडर व वल्लभनगर मार्ग पर पंचायत समिति भवन बनाने के लिए आवश्यक जमीन की भी उपलब्धता है।

इनका कहना है....

भटेवर चारों ओर से केंद्रीय पोइंट पर है। साधन सुविधाएं भी हैं। पंचायत समिति बनने पर क्षेत्र को लाभ होगा। लोगों का धन और समय दोनों बचेंगे।
छोगालाल जणवा, पूर्व उपसरपंच, भटेवर

साधनों की सुविधा
क्षेत्र में सरकारी जमीन से लेकर अन्य भौगोलिक सुविधाएं मुहैया हैं। गेस्ट हाउस से लेकर अन्य सुविधाएं भी हैं, जो कि पंचायत समिति के लिए आवश्यक शर्तों को पूरा करती हैं।
हेमन्त अहीर, ग्रामीण, खोखरवास

ग्रामीणों को राहत
मोड़ी सहित दर्जनों ग्राम पंचायतों के लिए भटेवर केंद्र बिन्दु है। नजदीकी के साथ हाई-वे जैसी सुविधाएं भी हैं। आवश्यक संशाधनों की कमी भी नहीं है।
मधुप राय त्रिवेदी, ग्रामीण, मोड़ी


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग