19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलूराणा पूंजा जयंती : उदयपुर में लगे भीलूराणा पूंजा के जयकारे, आदिवासी समाज ने निकाली रैली, video

- जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल राज्यमंत्री सुशील कटारा ने राणा पंूजा को किया नमन

2 min read
Google source verification
rana punja jayanti

उदयपुर . भीलूराणा पूंजा जयंती समारोह का आयोजन सकल आदिवासी समाज की ओर से गुरूवार को आयोजित किया गया जिसके तहत आदिवासी समाज की ओर से शहर में रैली निकाली गई। ये रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रेती स्टैंड पर मुख्य कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। यहां बतौर मुख्य अतिथि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं भूजल राज्यमंत्री सुशील कटारा ने शिरकत की। उन्होंने भीलूराणा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया। बतौर अतिथि सांसद अर्जुनलाल मीणा, ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष गुणवंत सिंह झाला, पूर्व विधायक सज्जन कटारा, वंदना मीणा सहित अन्य भाजपा और समाज के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

READ MORE: #sharadpurnima शरद पूर्णिमा का चांद आपकी सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें आखिर क्यों है इसका महत्व

तय समय से करीब 1 घंटे देरी से शुरू हुए कार्यक्रम में ग्रामीण इलाकों से रैली का आगमन जारी रहा। समाज के कुछ प्रतिनिधियों की ओर से पूंजा भील का सचित्र चित्रण के तौर पर वे उनकी वेशभूषा धारण कर आए। ढोल ओर मादल के साथ जनजाति समाज ने कार्यक्रम में अनोखा स्वागत किया। सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं में सामाजिक आयोजन को लेकर उत्साह बना रहा। करीब 2 बजे तक स्वागत रस्म चलती रही। बाद में लोक कला मंडल और समाज के लोगों की ओर से लोक गीतों की धुन लोक नृत्य का आयोजन हुआ। बाहर की ओर रह रह कर आतिशबाजी हुई।

यहां भी हुए आयोजन

गुड़ली. भील समाज सुधार समिति और जय मेवाड़ आदिवासी भील सेना की ओर से गुरुवार को राणा पूंजा जयंती मनाई गई। इस मौके पर समाज की ओर से रैली निकाली गई। भील सेना के अध्यक्ष चुन्नीलाल भील ने बताया कि खेमली स्टेशन पर स्थित मां शबरी आश्रम से रैली शुरू हुुुुई, जो नान्दवेल, मावली, वल्लभनगर, करणपुर डबोक होकर धूणीमाता पहुंची। जहां भील भेमिया की स्थापना की गई और पुष्‍पांजलि देकर नमन किया गया।