
भीण्डर . मेवाड़ की सबसे हॉट वल्लभनगर विधानसभा सीट की भीण्डर पंचायत समिति में सोमवार को जनता सेना की रेखा कुंवर ने कांग्रेस की यशोधरा कुंवर चावड़ा को तीन मतों से हराकर प्रधान बन गई। इसे जनता सेना के संरक्षक व विधायक रणधीर सिंह की बड़ी जीत माना जा रहा है। इस जीत से दल के कार्यकर्ताओं में जोश का संचार हुआ है। पांच माह पूर्व भींडर की प्रधान कांग्रेस की यशोधरा कुंवर को जनता सेना ने अविश्वास प्रस्ताव लाकर सीट से उतारा था। अब जनता सेना ने कांग्रेस को फिर शिकस्त देते हुए प्रधान की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया है। मतदान के दौरान वल्लभनगर के ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष मेघराज स्वर्णकार की पुत्र वधु ललिता सोनी एवं एक अन्य ने जनता सेना के प्रत्याशी के समर्थन में मतदान किया।
सुबह 10 से 11 बजे आवेदन प्रक्रिया हुई। जनता सेना की ओर से रेखा कुंवर ने दो नामांकन पेश किए, वहीं कांग्रेस की ओर से यशोधरा कुंवर चावड़ा व बरखा पटेल ने नामांकन किया। यशोधरा ने निर्दलीय के रूप में भी नामांकन किया। कांग्रेस से यशोधरा कुंवर को अधिकृत प्रत्याशी घोषित करने के बाद बरखा पटेल का नामांकन निरस्त हो गया। ढाई वर्ष पहले भी प्रधान की कुर्सी के लिए रेखा व यशोधरा कुंवर आमने-सामने थी। सोमवार को भी यही स्थिति रही।
READ MORE: video: राजस्थान में फिल्म पदमावती रिलीज पर आखिरकार सरकार ने तोड़ी चुप्पी, होम मिनिस्टर ने बताया एक्शन प्लान
कांग्रेस के साथ भाजपा के सदस्य साथ लेकर आए
अपराह्न तीन बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई जिसमें यशोधरा के पति कुबेर सिंह चावड़ा कांग्रेस के 10, भाजपा के दो व जनता सेना का एक सदस्य लेकर मतदान स्थल पर पहुंचे। वहीं वल्लभनगर विधायक रणधीर सिंह भीण्डर जनता सेना के 11 व कांग्रेस के एक सदस्य को लेकर मतदान के लिए पहुंचे। मतगणना में जनता सेना की रेखा कुंवर को 14 मत और कांग्रेस की यशोधरा कुंवर को 11 मत मिले। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारी अनिलकुमार शर्मा ने रेखा कुंवर को प्रधान पद की शपथ दिलाई और विधायक भीण्डर के साथ पदभार ग्रहण किया। जीत पर सैकड़ों जनता सेना कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।
चावड़ा के खेमे में भींडर की सेंध
चावड़ा कांग्रेस के 10, भाजपा के दो व जनता सेना का एक सदस्य लेकर मतदान करने पहुंचे लेकिन परिणाम से साफ हो गया कि इनमें से भी दो सदस्यों ने अंदर ही अंदर जनता सेना की रेखा को मत दिया।
Published on:
07 Nov 2017 05:27 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
