12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ हुआ भोमट महोत्सव का समापन, प्रतिभाओं ने खेलों में दिखाया दम

-आजाद मैदान में राजस्थान बाल कल्याण समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय भोमट महोत्सव का रविवार को समापन हो गया।

2 min read
Google source verification
Bhomat festival in Jhadol Sports and Cultural activities

झाड़ोल. आजाद मैदान में राजस्थान बाल कल्याण समिति की ओर से आयोजित दो दिवसीय भोमट महोत्सव का रविवार को समापन हो गया। दिनभर खेलकूद प्रतियोगिताओं का दौर चला, वहीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुई।

READ MORE : उदयपुर में फर्जी हस्ताक्षर से धोखाधड़ी, मुख्य आरोपित गिरफ्तार

दूसरे दिन के आयोजनों में एथेलेटिक, कबड्डी, लम्बी कूद, सामान्य ज्ञान, मेहन्दी, रंगोली, कुर्सी रेस आदि स्पर्धांए हुई। समिति प्रबंधक गिरीजा शंकर शर्मा ने बताया कि शाम को सांस्कृतिक संध्या के दौरान समापन समारोह हुआ। मुख्य अतिथि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला, विशिष्ट अतिथि जनजाति आयोग अध्यक्ष प्रकृति खराड़ी, जिला प्रमुख शांतिलाल मेघवाल, विधायक हीरालाल दरांगी, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग उपनिदेशक गिरीश भटनागर, मोहनलाल सुखाडिय़ा विवि इतिहास विभाग विभागाध्यक्ष दिग्विजय भटनागर ने विजेता को पुरस्कृत किया। केएस पोपली, अजयराज सुमार्गी, विजय कारिया, सिविल न्यायधीश मनीष वैष्णव, पुलिस निरीक्षक कैलाशचन्द्र आदि थे।

संयोजक एससी सिंह ने बताया कि सांस्कृतिक संध्या में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रस्तुतियां दी। छात्राओं की भवई, कालबेलिया प्रस्तुतियों को खूब सराहा गया। इसके अलावा रंगीलो म्हारो..., चंदा ने तारों से..., बप्पा मोरिया... की प्रस्तुतियां हुई।

जेआर शर्मा स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जेआर शर्मा कन्या शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, गुरु पुष्कर जैन महाविद्यालय गोगुन्दा, जेआर महाविद्यालय रेलमगरा, जेआर महाविद्यालय पिण्डवाड़ा, जेआर शर्मा महाविद्यालय ऋषभदेव, जेआर शर्मा महाविद्यालय फलासिया, जेआर महाविद्यालय आबू पर्वत, जेआर कन्या महाविद्यालय प्रतापगढ़, जेआर नर्सिंग महाविद्यालय सागवाड़ा, जेआर औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय हरदा हण्डिया के विद्यार्थियों की भागीदारी रही।

READ MORE : उदयपुर महपौर के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर जनता ने कही ये बातें जिसे सुनकर आप भी रह जाएंगे हैरान


संस्था अध्यक्ष अशोक वर्मा, डॉ. एमएल चौबीसा, डॉ. एसवी सिंह, डॉ. राजीव गौड़, पीके दत्ता, ललित शर्मा, मनोज गौड़, निर्मला पूर्बिया, घनश्याम जोशी, मनीशा जोशी, तोलाराम मेघवाल, मोहनलाल मथुरिया, राधा कटारा, नीतूसिंह, विरेन्द्र चौबीसा, कमलेश आमेटा मौजूद थे। संचालन रामचन्द्र जन्नावत ने किया। इधर, केंद्रीय मंत्री के सत्ती चौराहे पर पहुंचने पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष संजय मेहता, निलमराज पुरोहित, भैरूसिंह झाला, भगवतसिंह राणावत ने स्वागत किया।