
Udaipur news: उदयपुर। राजस्थान में भारत बंद के बीच बड़ी खबर सामने आई है। उदयपुर जिले के मोचीवाड़ा इलाके में तनाव के बीच पुलिस बल तैनात किया गया है। दरअसल, मोचीवाड़ा स्थित मंदिर के पास झूठन डालने पर बवाल मच गया। इस घटना को लेकर समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ऐसे में सुरक्षा के लिहाज से बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।
पुलिस के मुताबिक उदयपुर के मोचीवाड़ा इलाके में देर रात अज्ञात व्यक्ति ने मंदिर के पास मांस के टुकड़े फेंक दिए थे। आज सुबह जब लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। तभी घटना से गुस्साए लोगों ने हंगामा शुरू कर दयिा और नारेबाजी की। इस पर पुलिस अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की और मामला शांत कराया। फिलहाल, मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है।
इधर, भारत बंद के चलते उदयपुर के बाजारों में सन्नाटा पसरा हुआ है। बापू बाजार, शक्ति नगर, देहली गेट सहित के आसपास के बाजारों में दुकानें बंद है। उदयपुर में आज स्कूलें खुली। लेकिन, कई स्कूलों में कम ही संख्या में बच्चे पहुंचे। कई जगह परिजन आज परिजनों ने अपने बच्चों को स्कूल ही नहीं भेजा। हालांकि, बंद से आवश्यक सेवाओं एम्बुलेंस, अस्पताल, मेडिकल स्टोर, डेयरी और पेट्रोल पंप को बाहर रखा है। बंद के चलते शहरभर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है।
बता दें कि उदयपुर में लगातार चर्चा में है। हाल में ही यहां सरकारी स्कूल में चाकूबाजी की घटना के बाद जमकर बवाल मचा था। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने स्कूलों की छुट्टी कर दी थी और नेटंबदी का ऐलान किया था। हालांकि, चाकूबाजी में घायल स्टूडेंट की 19 अगस्त को मौत हो गई थी। जिसका मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अंतिम संस्कार किया गया था। दो साल पहले भी कन्हैयालाल हत्याकांड के कारण भी उदयपुर काफी चर्चा में रहा था।
Updated on:
21 Aug 2024 01:50 pm
Published on:
21 Aug 2024 01:38 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
