scriptकार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री और भाई की मौत | Patrika News
उदयपुर

कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री और भाई की मौत

. उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर घसियार के निकट रविवार शाम तेज रफ्तार कार बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों उछलकर डिवाइडर से जा टकराए, सिर फटने से इनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।

उदयपुरNov 04, 2024 / 02:03 am

surendra rao

दुर्घटना मृतक

गोगुंदा. (उदयपुर). उदयपुर-पिंडवाडा हाइवे पर घसियार के निकट रविवार शाम तेज रफ्तार कार बाइक पर सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों को चपेट में ले लिया। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों उछलकर डिवाइडर से जा टकराए, सिर फटने से इनकी मौत हो गई। दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया।
गोगुंदा थाने के एएसआई गोपाल सिंह ने बताया कि लोसिंग के झालों का गुड़ा निवासी आशु गमेती, उसका भाई वालू गमेती पुत्र सवा गमेती और आशु की पुत्री पिंटा उदयपुर से अपने घर की ओर आ रहे थे तभी हाइवे पर घसियार के निकट कट पर गांव जाने के लिए हाइवे पार कर साइट में आए ही थे कि गोगुंदा की ओर से तेज़ गति से आ रही कार ने चपेट में ले लिया। जिससे तीनों उछलकर डिवाइडर पर जा टकराए। घटना के बाद मौके पर मौजूद आसपास के ग्रामीण पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को उदयपुर चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, जहां सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवा जाएगा। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार कार गुजरात रजिस्ट्रेशन नंबर की है।
ननिहाल से बेटी को लेकर लौट रहा था

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आशुराम अपने छोटे भाई वालुराम के साथ बड़गांव स्थित ससुराल खुमानपुरा गया था। उस वक्त उसकी पत्नी और बेटी पहले से ससुराल में थे। वापस आते समय आशुराम 7 साल की बेटी को साथ ले जा रहा था। फिर एक बाइक पर बेटी और भाई सहित खुद अपने गांव झालों का गुढ़ा के लिए रवाना हो गए। तभी नेशनल हाइवे पर घसियार मंदिर के पास हाइवे क्रॉस करते वक्त यह हादसा हो गया।

Hindi News / Udaipur / कार की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्री और भाई की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो