उदयपुर . शहर की हाथीपोल थाना पुलिस को बाइक चोराेें को पकड़ने में कामयाबी मिली है। बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपितों को गिरफतार किया गया है जबकि उनके पास से 12 मोटरसाइकिल बरामद की हैैै। जानकारी के अनुसार, बाइक चोरी के अाराेेप में बाघपुरा, मादड़ी निवासी हाल कानपुर लालमगरी में रहने वाले शिवराम मीणा व नरेंद्र खराड़़ी़ को गिरफतार किया गया है। पुलिस पूछताछ में उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया। साथ ही उनके पास से अब तक 12 बाइक बरामद कर ली गई है। पुलिस अभी और बाइक मिलने की संभावना जता रही है।