21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर में बाइक चोर गिरोह के आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने जब्त किए वाहन

रईसों जैसे शौक और मौज-मस्ती के लिए बाइक चुराकर bike thieft उन्हें औने पौने दामों पर बेचने वाली गेंग के आठ सदस्य सूरजपोल थाना पुलिस udaipur police के हत्थे चढ़े। पुलिस ने इनके कब्जे से अब तक 1 दर्जन से ज्यादा चुराई हुई बाइक बरामद की है। आरोपियों को यह तक याद नहीं कि उन्होंने कितनी वारदातें अंजमा दी हैं। थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि पुलिस की पकड़ में नहीं आ जाएंए इसके चलते ये कई बाइक को काटकर उनके कलपुर्जे बेच डालते थे। आरोपियों में खांजीपीर निवासी मोहम्मद असद पुत्र अहमद हुसैनए सोएब खान पुत्र फयाज खानए अब्दुल वसीम पुत्र अब्दुल लतीफए किशनपोल निवासी साहिल खान उर्फ जेसीबी पुत्र आशिफ खानए गोसिया कॉलोनी निवासी जुनेद हुसैन उर्फ बकरी पुत्र इकबाल हुसैनए स्वराजनगर निवासी असलम खान पुत्र सत्तार खान और आट कुराबड़ निवासी मनोज पुत्र रूपशंकर औदिच्य शामिल हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
arrested

48 लाख की धोखाधड़ी के मामले में अपेक्स चंद्रा ट्रेवल्स का मालिक गिरफ्तार, आठ साल से था फरार

उदयपुर. रईसों जैसे शौक और मौज.मस्ती के लिए बाइक चुराकर उन्हें औने पौने दामों पर बेचने वाली गेंग के आठ सदस्य सूरजपोल थाना पुलिस के हत्थे चढ़े। पुलिस ने इनके कब्जे से अब तक 1 दर्जन से ज्यादा चुराई हुई बाइक बरामद की है। आरोपियों को यह तक याद नहीं कि उन्होंने कितनी वारदातें अंजमा दी हैं।

थानाधिकारी रामसुमेर ने बताया कि आरोपी इतने शातिर हैं कि पुलिस की पकड़ में नहीं आ जाएंए इसके चलते ये कई बाइक को काटकर उनके कलपुर्जे बेच डालते थे। आरोपियों accussed में खांजीपीर निवासी मोहम्मद असद पुत्र अहमद हुसैनए सोएब खान पुत्र फयाज खानए अब्दुल वसीम पुत्र अब्दुल लतीफए किशनपोल निवासी साहिल खान उर्फ जेसीबी पुत्र आशिफ खानए गोसिया कॉलोनी निवासी जुनेद हुसैन उर्फ बकरी पुत्र इकबाल हुसैनए स्वराजनगर निवासी असलम खान पुत्र सत्तार खान और आट कुराबड़ निवासी मनोज पुत्र रूपशंकर औदिच्य शामिल हैं।

आधा दर्जन थाना क्षेत्रों में वारदातें
पूछताछ में आरोपियों ने शहर के हिरणमगरी क्षेत्र में 4 बाइकए सूरजपोल क्षेत्र से 5 बाइक व एक एक्टिवाए अंबामाताए गोवर्धन विलासए सवीना थाना क्षेत्र से 1.1 बाइक चुरानी कबूली है।


मां. बाड़ी केन्द्र में चोरी
गींगला पसंण् तलाई फला खाखरिया खेड़ी मां.बाड़ी केन्द्र का गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ दिया तथा राशन सामग्री व पुस्तकें चुरा ले गए। केन्द्र संचालक भीमराज मीणा के सुबह स्कूल पहुंचने पर वारदात का पता चला। हालांकि इस संबंध में थाने में कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया है।