Biparjoy cyclone: नदी-नाले उफान पर रहने से कई रास्ते बंद
Biparjoy cyclone: अरब सागर से उठे चक्रवात बिपरजॉय का असर उदयपुर जिले में तीसरे दिन भी रहा। जिलेभर में कहीं कम तो कहीं ज्यादा बरसात होती रही। लिहाजा शनिवार को शुरू हुई बारिश रविवार दोपहर बाद तक भी जारी रही। जिले के गोगुंदा और कोटड़ा क्षेत्र में सबसे ज्यादा बारिश हुई है। रविवार शाम तक 24 घंटे के दरमियान गोगुन्दा में 7.5 और कोटड़ा में 3.8 इंच बरसात दर्ज की गई। लगातार बरसात के चलते वाकल नदी उफान पर रही। जिले में अन्य क्षेत्रों के नदी-नालों में भी बहाव रहा। गोगुंदा-ओगणा मार्ग पर वाकल नदी उफान पर रही, जिससे मार्ग अवरुद्ध रहे। इधर, उदयपुर-पिंडवाड़ा हाइवे पर पहाड़ों से कई जगह गिरे मलबे से आवागमन प्रभावित रहा।
गढ़बोर में नौ घंटे में 12.5 इंच बारिश, हादसों में दो की मौत
राजसमंद जिले के चारभुजा-गढ़बोर में सुबह 8 बजे से केवल नौ घंटे में साढ़े 12 इंच बारिश हुई, वहीं कुम्भलगढ़ में साढ़े छह इंच बारिश हुई। राजसमंद, देवगढ़ और अन्य इलाकों में भी चार इंच से ज्यादा बरसात हुई है। इधर, वर्षाजनित हादसों में एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। बागोटा गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए 46 वर्षीय प्रेमसिंह राजपूत की चट्टान खिसकने से उसके नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई, वहीं केलवा में मकान का छज्जा गिरने से सरिता उर्फ लाली देवी (40) पत्नी हिम्मतसेवक शर्मा की जान चली गई। चारभुजा का रामदराबार छलकने से झील को भरने वाली गोमती नदी चल पड़ी है। आमेट की चन्द्रभागा नदी में भी पानी आया। नदियों में पानी आने से उत्साहित ग्रामीणों ने जगह-जगह जलपूजन किया।