17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा: बेटी ने ही प्रेमी व अन्य के साथ मिलकर कर की थी पिता की हत्या

लासिया क्षेत्र के खारा फला (आमलिया) गांव में 28 सितंबर को हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की बेटी, उसके प्रेमी, दो साथियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया।

less than 1 minute read
Google source verification

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।

झाड़ोल(उदयपुर). फलासिया क्षेत्र के खारा फला (आमलिया) गांव में 28 सितंबर को हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने मृतक की बेटी, उसके प्रेमी, दो साथियों सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। साथ ही एक नाबालिग को डिटेन किया।

थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि गत 29 सितंबर को आमलिया निवासी गोपाल पुत्र भूरा गमार ने रिपोर्ट दी कि 29 सितंबर को सुबह जब वह अपने भाई दिनेश (38) पुत्र धूरागमार के घर की तरफ गया तो भाई मृत अवस्था में पड़ा था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। प्रथमदृष्टया किसी ने गला घोटकर हत्या करके उसे सुला दिया। पुलिस ने संदिग्धों से पूछताछ की। मृतक की पुत्री शीला कुमारी की गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उससे पूछताछ की तो शीला कुमारी ने अपने प्रेमी करण गमार व उसके दोस्तों के साथ मिलकर अपने पिता की हत्या करना स्वीकार किया।

पुलिस ने बताया कि हत्या कर फरार हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई। जहां टीम ने करण गमार व रामलाल कोपसा को राजकोट से दस्तयाब किया। आरोपी पवन लहूर को झाड़ोल थाना क्षेत्र से दस्तयाब किया तथा एक नाबालिग को फलासिया थाना क्षेत्र के करेल से डिटेन किया। पूछताछ में तीन आरोपियों व एक नाबालिग ने दिनेश की हत्या करना स्वीकार किया।