22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर पहुंचे बॉलीवुड के ​खिलाड़ी अक्षय कुमार, इस फिल्म की करेंगे शूटिंग, देखें तस्वीरें

उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर अक्षय कुमार के फैंस ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने अक्षय की फोटो भी ली।

less than 1 minute read
Google source verification
akshay_kumar1.jpg

बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार गुरुवार को शूटिंग के सिलसिले में उदयपुर पहुंचे। उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनके फैंस ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने अक्षय की फोटो भी ली। अक्षय यहां से सीधा होटल के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि फिल्म खेल-खेल में की शूटिंग गुरुवार से उदयपुर में शुरू हो गई है। इसके लिए एक दिन पूर्व बुधवार को फिल्म के अन्य कलाकार फरदीन खान, वाणी कपूर यहां पहुंचे थे। वहीं, तापसी पन्नू व अन्य कलाकार भी पहुंच चुके थे।

जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग एक होटल व शहर के कुछ इलाकों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाने हैं। इस फिल्म के साथ लंबे समय बाद फरदीन खान भी कमबैक कर रहे हैं। उनकी और अक्षय की जोड़ी करीब 16 साल बाद साथ दिखेगी। इससे पूर्व फिल्म की शूटिंग लंदन में हो चुकी है। फिल्म के अन्य कलाकारों में तापसी पन्नू, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य सील, एमी विर्क आदि होंगे।