
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार गुरुवार को शूटिंग के सिलसिले में उदयपुर पहुंचे। उदयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने पर उनके फैंस ने उन्हें गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान लोगों ने अक्षय की फोटो भी ली। अक्षय यहां से सीधा होटल के लिए रवाना हुए। गौरतलब है कि फिल्म खेल-खेल में की शूटिंग गुरुवार से उदयपुर में शुरू हो गई है। इसके लिए एक दिन पूर्व बुधवार को फिल्म के अन्य कलाकार फरदीन खान, वाणी कपूर यहां पहुंचे थे। वहीं, तापसी पन्नू व अन्य कलाकार भी पहुंच चुके थे।
जानकारी के अनुसार फिल्म की शूटिंग एक होटल व शहर के कुछ इलाकों में फिल्म के दृश्य फिल्माए जाने हैं। इस फिल्म के साथ लंबे समय बाद फरदीन खान भी कमबैक कर रहे हैं। उनकी और अक्षय की जोड़ी करीब 16 साल बाद साथ दिखेगी। इससे पूर्व फिल्म की शूटिंग लंदन में हो चुकी है। फिल्म के अन्य कलाकारों में तापसी पन्नू, प्रज्ञा जायसवाल, आदित्य सील, एमी विर्क आदि होंगे।
Updated on:
23 Feb 2024 10:51 am
Published on:
22 Feb 2024 10:51 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
