उदयपुर, सुप्रीम कोर्ट ने भले ही भीड़ तंत्र द्वारा कानून हाथ मेंं लेने पर रोक लगा दी हो लेकिन ऐसी घटनाएं रुकने का नाम नहींं ले रहींं। उदयपुर के उदियापोल चौराहे पर एक ऐसी ही घटना का वीडियो वायरल हुआ जिसमें मनचले युवक की जनता ने धुनाई कर दी। दरअसल यह युवक एक लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था जिसका लड़की ने विरोध किया तो मौके पर भीड़ जमा हो गयी। भीड़ के मौजूद लोगों ने युवक की धुनाई की और लड़की से पिटवाने के लिए भी उकसाते रहे। हालांकि मौके पर मौजूद कुछ युवक मारपीट करने से रोक रहे थे और पुलिस को बुलाने की नसीहत दे रहे थे लेकिन दूसरे लोग मानने को तैयार नही थे। काफी देर चले इस घटनाक्रम के बाद युवक को छोड़ा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो युवक की करतूत और भीड़तंत्र का गुस्सा सबके सामने आया। यह पहला मामला नहीं है जब जनता ने कानून हाथ में लेकर इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो । पहले भी कई जगहों पर लोगों ने सरेआम इस तरह मारपीट की है ।