20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मान लेता बड़ी मां की बात तो बच जाता लेकिन तैरने की ज‍िद ने ले ली मासूम की जान..

- उदयसागर में डूबने से किशोर की मौत, तालाब छोर पर अपने 3-4 साथियों के साथ नहाने गया था

2 min read
Google source verification
drowned in gomati

राज कान्वेंट स्कूल बलुआघाट में हाई स्कूल के छात्र हैं दोनों

उदयपुर. उदयसागर झील में नहाने गए दिशांत को बुलाने उसकी बड़ी मां पहुंची। पानी से बाहर निकलने को कहा तो बाल हठ करते हुए दिशांत ने एक बार और तैरने की जिद की। इस पर बड़ी मां ने अनुमति दे दी, लेकिन उसे क्या पता था कि झील में काल दिशांत का इंतजार कर रहा है। कुछ देर तैरने के बाद वह डूबने लगा तो बड़ी मां ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते दिशांत काल का ग्रास बन गया।

घटना गुरुवार शाम को हुई। देबारी सुथारवाड़ा निवासी दिशांत (14) पुत्र हीरालाल सुथार कमलोद उदयसागर तालाब छोर पर अपने 3-4 साथियों के साथ नहाने गया था। शाम करीब 4 बजे उसकी बड़ी मां ढूंढते हुए वहां पहुंची। उसने सभी बच्चों से बाहर निकलने को कहा, लेकिन दिशांत ने एक बार और तैरने की जिद पकड़ ली। बालहठ के आगे मां की ममता ने हार मान ली और उसे अनुमति दे दी। तैरते हुए दिशांत झील में कुछ दूर पहुंच गया और डूबने लगा। यह देख उसकी बड़ी मां ने साड़ी फैंकी एक बार तो उसकी पकड़ में आते आते साड़ी छूट गई। भतीजे को डूबते देख बड़ी मां भी पानी में कूदी और उसे बचाने का प्रयास किया, इस दौरान आसपास मौजूद लोग भी दौड़े और पानी में कूदे, लेकिन होनी को कुछ ओर ही मंजूर था। काल ने किशोर दिशांत को अपना निवाला बना लिया। उसे बचाने के सारे प्रयास विफल हो गए।
--

रेस्क्यू टीम ने ढूंढ़ा शव
शाम करीब 5.30 पर कंट्रोल रूम की सूचना पर नागरिक सुरक्षा की टीम घटनास्थल पहुंची। 7.30 बजे दिशांत का शव कांटों के बीच फंसा हुआ मिला। शव पुलिस को सौंपा गया। रेस्क्यू टीम में बालमुकुंद, अयाज अली, रवि शर्मा मुकेश सेन, गौरव, नरेश, हेमंत, विष्णु, महिपाल एवं अन्य स्वयंसेवक शामिल थे।

--
इकलौता पुत्र था दिशांत

दिशांत अपने मां-बाप का इकलौता पुत्र था। उसके पिता हीरालाल पत्थर का गोदाम चलाते हैं। दिशांत की मृत्यु के बाद सुथारवाड़ा मोहल्ले में माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का हाल बुरा है।