उदयपुर। शहर के हिरणमगरी थाना क्षेत्र के परशुराम चौराहा स्थित होटल कासा गोल्ड में हुई वारदात ने सनसनी फैला दी। यहां एक युवक ने प्रेमिका की हत्या कर दी और फिर खुद ने भी आत्महत्या के प्रयास में हाथ की नसें काट ली। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस ने बताया कि ऋषभदेव हाल हिरणमगरी निवासी निकिता पुत्री ओमप्रकाश त्रिवेदी की हत्या हो गई। आरोपी युवक की पहचान सेक्टर-3 निवासी विजय भोई के रूप में हुई है। वह एक कोरियोग्राफर है। वहीं युवती प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज में अध्ययनरत थी और हिरणमगरी में ही भाई के साथ किराए के मकान में रहती थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय ने युवती को होटल में मिलने बुलाया था। वहां दोनों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आकर विजय ने लड़की का सिर दीवार पर दे मारा। जिससे वह गंभीर घायल हो गई और उसकी मौत हो गई। इससे घबराए आरोपी ने खुद के हाथ की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया।
वारदात के बाद आरोपी युवक खुद ही अस्पताल पहुंच गया। तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव मुर्दाघर पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। इधर, निजी अस्पताल में उपचाररत आरोपी को हिरासत में ले लिया।
Published on:
24 Jun 2025 08:47 pm