18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Looteri Dulhan News : शादी कर दुल्हन घर लाए, वो 15 दिन बाद ही जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई

फर्जी पिता, दादी व दलाल सहित छह जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

less than 1 minute read
Google source verification
Brought the bride home after getting married, after 15 days she got carried away with the jewelry

शादी कर दुल्हन घर लाए, वो 15 दिन बाद ही जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गई

सलूंबर. शादी के 15 दिन बाद दुल्हन के भागने की घटना को लेकर उदयपुर जिले के सलूंबर थाना पुलिस ने दुल्हन, दलाल, फर्जी पिता व फर्जी दादी सहित छह जनों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
हरीश पुत्र प्रभुलाल सेवक निवासी पिलादर हाल मुकाम सेवकों का मोहल्ला सलूंबर ने मामला दर्ज कराते हुए बताया कि 30 अक्टूबर को धरियावद में अपने परिचित द्वारा शादी के लिए लड़की दिखाई गई। इस दौरान लड़की के परिजनों से भी मिलाया गया।
कुछ समय बाद लड़की के फर्जी परिजन पिलादर गांव आए और शादी की बात पक्की करके अलग-अलग किस्तों में 3 लाख 40 हजार लड़की वालों ने लेकर 3 नवंबर को मेरे परिजनों की उपस्थिति में अधिवक्ताओं से शादी के दस्तावेज पूर्ण करा कर धरियावद में शादी करवाई गई। इसके बाद दुल्हन के साथ सलूंबर पहुंचा तथा किराए के कमरे में रहने लगा लेकिन शादी के 15 दिन बाद 18 नवंबर को सुबह 4 बजे दुल्हन माया अपने साथ सोने की बाली चांदी का मंगलसूत्र एवं पायजेब लेकर भाग गई। दुल्हन को काफी ढूंढा और दलाल को भी इसकी सूचना दी लेकिन संतोषप्रद जवाब नहीं मिला। प्रार्थी हरीश सेवक ने दुल्हन माया पुत्री किशोर निवासी बीना मध्य प्रदेश, दलाल महाराज राजू भाई हलवाई निवासी पान गामड़ा जैताना, दलाल दिनेश गामोट निवासी पालोदा बांसवाड़ा हाल मुकाम सलूंबर, प्रकाश जैन निवासी धरियावद प्रतापगढ़ , फर्जी पिता अर्जुन निवासी इंदौर मध्यप्रदेश एवं फर्जी दादी इंदौर मध्यप्रदेश के खिलाफ 3 लाख 40 चालीस हजार रुपए ठगने तथा फर्जी शादी करवाकर धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज करवाया है।

पिलादर निवासी प्रार्थी हरीश सेवक हाल मुकाम सलूंबर की रिपोर्ट पर दुल्हन, दलाल, फर्जी पिता एवं दादी सहित 6 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।
लीलाधर मालवीय थानाधिकारी सलूंबर