
BSF's Seema Bhawani
मुकेश हिंगड़
नई दिल्ली से कन्याकुमारी के लिए बाइक पर निकली सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की सीमा भवानी BSF's Seema Bhawani की टीम लेकसिटी पहुंची। उनका यहां स्वागत किया गया और पूरे जोश के साथ अगले डेस्टिनेशन के लिए विदा भी किया। बाइक पर सवार ये 36 महिलाएं, जिन्हें सीमा भवानी की टीम के नाम से बीएसएफ में जाना जाता है, वे लड़कियों को यह संदेश दे रही है कि वे भी आगे आएं।
विश्व महिला दिवस पर दिल्ली से रवाना हुई सीमा भवानी की टीम रविवार देर रात उदयपुर पहुंची। इसमें एक इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर व शेष कांस्टेबल है। इनका कविता स्थित बीएसएफ कैम्पस में डिप्टी कमाडेंट रवीन्द्र कुमार शर्मा के साथ स्थानीय टीम ने स्वागत किया। रास्ते में ये टीम महिलाओं की क्षमताओं को लेकर अपनी बात रखते हुए रूढिय़ों एवं भेदभाव के बारे में जागरुकता का संदेश दे रही है। बीएसएफ सीमा भवानी शौर्य एक्सपेडिशन ‘एम्पॉवरमेंट राईड-2022’ सोमवार सुबह बीएसएफ कैम्पस से अहमदाबाद के लिए रवाना हुई। इनको मेयर जीएस. टांक व डिप्टी मेयर पारस सिंघवी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। टांक ने महाराणा प्रताप के जीवन से जुड़ी बातें रख देशभक्ति का जोश भरा।
इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पाठक भी मौजूद थे। यहां से बाइक पर रवाना हुई ये टीम 270 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय करते हुए 15 मार्च को गांधीनगर होते हुए अहमदाबाद पहुंचेगी। आगे केवडिय़ा, नासिक, पुणे, सोलापुर, हैदराबाद, अनंतपुर, बेंगलुरु, सेलम, मदुरई होकर कन्याकुमारी होते हुए 28 मार्च को चेन्नई में अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंचेगी।
वीडियो देखे नीचे.....
Published on:
15 Mar 2022 09:06 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
