3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दीप्ति बोली – मम्मी किरण का आशीर्वाद, जनता का विश्वास ही जीत का कारण

राजसमदं विधानसभा उप चुनाव में फिर खिला कमल

less than 1 minute read
Google source verification
राजसमंद से दीप्ति जीती

राजसमंद से दीप्ति जीती

राजसमंद. भाजपा ने राजसमंद विधानसभा उप चुनाव जीत लिया। भाजपा प्रत्याशी पूर्व विधायक स्व. किरण माहेश्वरी की बेटी दीप्ति माहेश्वरी ने कांग्रेस के तनसुख बोहरा को हराया। जीत के बाद दीप्ति ने कहा कि मम्मी किरण का आशीर्वाद, जनता का विश्वास व भाजपा कार्यकर्ताओं की मेहनत ही जीत का कारण रहा है। उन्होंने सभी का आभार जताया।

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में वैसे निर्वाचन विभाग ने अधिकृत परिणाम जारी नहीं किया है, वीवीपेट से मिलान के बाद ही अंतिम परिमाम जारी करेंगे लेकिन वोटों का जो अंतराल है उससे दीप्ति की जीत तय हो गई है बस औपचारिक घोषणा बाकी है।

राजसमन्द सीट पर 2018 के चुनाव में दीप्ति की मां किरण माहेश्वरी 24,623 मतों से जीती थीं। दीप्ति को सहानुभूति का फायदा मिला है। बीजेपी ने पार्टी के तमाम दावेदारों को दरकिनार कर दीप्ति को टिकट दिया था। 25 राउंड के बाद राजसमंद में बीजेपी की दीप्ति माहेश्वरी 5165 वोट से आगे रही, कांग्रेस को 68966 तथा बीजेपी को 74131 वोट मिले, निर्वाचन विभाग जल्द परिणाम जारी करने की तैयारी में है।


राजसमंद में जीत—हार के मायने

भाजपा की जीत के कारण

- पूर्व विधायक स्व किरण माहेश्वरी की सहानुभूति
- भाजपा के परम्परागत वोटों में कम बिखराव
- पूर्व विधायक किरण के किए गए कार्य


कांग्रेस के हार के कारण

- संगठन में कमजोरी
- जातीय समीकरण कांग्रेस के पक्ष में नहीं
- कांग्रेस के वोट में भी किरण की लहर से सेंद मारने में भाजपा सफल

राजसमंद उप चुनाव परिणाम की ये खबरें भी पढ़े....

राजसमंद में किरण की बेटी दीप्ति जीती, फिर खिला कमल

किसी को अभिमान की जरूरत नहीं, स्व. विधायकों की सेवा को आशीर्वाद मिला : कटारिया