15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वेल्डिंग करते वक्त निकली ऐसी चिंगारी कि जलकर राख हो गयी कार

उदयपुर. सविना तितरड़ी क्षेत्र में सोमवार दोपहर वर्कशॉप में वेल्डिंग की चिंगारी से कार के गैस किट ने आग पकड़ ली।

2 min read
Google source verification
car burn in titardi udaipur

उदयपुर . सविना तितरड़ी क्षेत्र में सोमवार दोपहर वर्कशॉप में वेल्डिंग की चिंगारी से कार के गैस किट ने आग पकड़ ली। वर्कशॉप में रखे टायर व ऑयल में आग फैलने के बाद विकराल रूप ले लिया और हडक़म्प मच गया। गैस टंकी फटने की आशंका में सब इधर-उधर भाग निकले। चार दमकल ने आधे घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया। इस दौरान वर्कशॉप पर मौजूद कर्मचारियों ने फोटो ले रहे लोगों व मीडियाकर्मियों से भी अभद्रता की। पुलिस मूकदर्शक बनी रही।


दमकल विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आग दोपहर करीब डेढ़ बजे तितरड़ी में हेमंत जोशी के टायर की दुकान व वर्कशॉप पर लगी। वर्कशॉप में गाड़ी के व्हील के काम के साथ ही वेल्ंिडग का भी काम चल रहा था। एक वैन में कुछ मिस्त्री मरम्मत कर रहे थे तभी पास ही वेल्ंिडग की चिंगारी से अचानक वैन में लगे गैस किट ने आग पकड़ ली। आग पलभर में पास ही रखे टायरों में फैल गई। कर्मचारियों ने पानी डाला तब तक विकराल रूप ले लिया। दमकलकर्मियों ने बताया कि वर्कशॉप में टायर के अलावा तीन से चार गैस टंकी भी रखी थी। समय पर आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया।


READ ALSO: महिला के गले से मंगलसूत्र छीनने का प्रयास
उदयपुर. अम्बामाता थाना क्षेत्र के गांधीनगर क्षेत्र में रविवार को उचक्के ने घर में सोई महिला का मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया। जाग होने पर लोगों ने उसे पकडकऱ धुनाई कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि गांधीनगर धोलीमगरी निवासी कमला पत्नी मोहनलाल रात को घर में सो रही थी तभी क्षेत्र का हसीम पुत्र अकरम खां दीवार फांदकर मकान में घुस गया। उसने सोती कमला के गले में हाथ मारकर मंगलसूत्र छीनने का प्रयास किया। उसी समय कमला जाग गई और हड़बड़ाते हुए चिल्लाई। पड़ोसी भी दौड़ पड़े। उन्होंने युवक को पकड़ते हुए धुनाई कर दी तथा पुलिस के हवाले किया।