12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 लाख 25 हजार मौताणा राशि पर निपटा मामला

ससुराल गए युवक की मौत

less than 1 minute read
Google source verification
Case settled on death amount of 2 lakh 25 thousand

2 लाख 25 हजार मौताणा राशि पर निपटा मामला

कोटड़ा. (उदयपुर). कोटड़ा थाना क्षेत्र के निचली सुबरी गांव में ससुराल गए युवक की शराब के नशे में गिरने से मौत हो गई। परिजनों द्वारा चौथे दिन सोमवार को ससुराल पक्ष से 2 लाख 25 हजार मौताणा राशि लेने की सहमति बनने एवं अंतिम संस्कार के लिए 40 हजार रुपए मौके पर लेने के बाद मामला निपटा। जोगीवड़ निवासी पन्ना लाल पुत्र लालू (25) अपनी पत्नी को लेने ससुराल निचली सुबरी कालू पुत्र रता वडेरा के यहां गया था। जहां शुक्रवार को पन्ना लाल ने दोपहर में ससुराल एवं अन्य मेहमानों के साथ मिलकर शराब पी और पेशाब करने घर के पीछे गया। जहां पन्ना लाल नशे की हालत में असंतुलित होकर पत्थर पर गिर गया। शरीर पर चोट लगने के कारण युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत को लेकर चौथे दिन सोमवार को दोनों पक्षों के पंच एवं मौतबीर लोगों की मौजूदगी में सामाजिक स्तर पर चली वार्ता के बाद 2 लाख 25 हजार रुपए मौताणा देने पर सहमति बनी, जो मौके पर ससुराल पक्ष द्वारा अंतिम संस्कार के 40 हजार रुपए देने के बाद युवक के परिजन अंतिम संस्कार करने को तैयार हुए। पुलिस की मौजूदगी में युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजन को सौंप दिया।