
उदयपुर . महिला अपराधों की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से महिला अपराध अनुसंधान सेल के नवसृजित किए गए पद पर उपाधीक्षक चेतना भाटी की तैनातगी के बाद एसपी ने आदेश जारी कर उन्हें महिला थाने का सुपरविजन अधिकारी बना दिया। भाटी का यहां हाथीपोल थाना परिसर में कार्यालय होगा, जहां वह अब महिला थाने के अलावा किसी अन्य थानों में महिला से संबंधित दर्ज गंभीर मामलों में अनुसंधान कर सकेगी।
इसके अलावा महिला थाने की दूरी को कम करने के लिए अधिकारियों के स्तर पर शहर में खाली पड़े भवनों को देखा जा रहा है। वर्ष 2000 से महिला थाना उपाधीक्षक पश्चिम के अधीन था। उनकी ओर से ही अब तक आदेश प्रसारित किए जाते थे। महिला अपराध अनुसंधान सेल पर उपाधीक्षक चेतना भाटी की तैनातगी होने से अब उन्हें यह कार्यभार सुपुर्द किया गया।
थाने की दूरी कम करने की कवायद
महिला थाने की शहर से करीब 7 किलोमीटर दूरी को कम करने के लिए पुलिस अधिकारी स्तर पर इसके शहर के बीच लाने की कवायद शुरू कर दी गई। अभी शहर में पुलिस व अन्य एजेन्सियों के खाली पड़े भवन व भूखंड देखे जा रहे है। जहां भी थाना चलाने की सुगम जगह उपलब्ध होगी वहां पर शीघ्र ही थाने को शिफ्ट किया जाएगा। गौरतलब है कि पहले भी महिला थाने शहर के हाथीपोल थाना परिसर में संचालित था। वर्ष 2008 में चित्रकूटनगर में नए भवन में चला गया। थाना शहर से काफी दूरी होने से पीडि़ताओं की परेशानियां बढ़ गई थी। पत्रिका ने भी समय-समय पर महिलाओं की पीड़ा को उठाते हुए थाने को शहर में लाने संबंधी खबरे प्रकाशित की थी। पूर्व में इस पर थाने को मानव तस्करी यूनिट में लाने के आदेश हुए लेकिन सरकार बदलते ही सब धरा रह गया।
महिलाओं को त्वरित न्याय मिले, उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी न हो, इसके लिए महिला अपराध अनुसंधान सेल की उपाधीक्षक को महिला थाने का सुपरविजन अधिकारी बनाया गया है। उनका कार्यालय हाथीपोल थानापरिसर में रहेगा। कोई भी पीडि़त महिला अपनी गुहार लेकर उनके कार्यालय जा सकेगी। इसके अलावा थाने की दूरी को कम करने के लिए भी शहर के बीचोंबीच जगह को ढूंढ़ा जा रहा है। - कैलाशचन्द्र विश्नोई, एसपी उदयपुर
परेशानी भरा थाना है यह
महिला थाना अभी शहर से सात किलोमीटर की दूरी।
आवागमन का कोई सीधा साधन नहीं। स्वयं के वाहन या किराए वाहन ही विकल्प, शहर से थाने तक आने का करीब दो सौ रुपए किराया ।
एक बार थाने में रिपोर्ट आने के बाद परामर्श केन्द्र व थाने की काउंसलिंग में परिवादिया व उनके परिजनों करीब पांच से छह चक्कर। प्रति चक्कर में किराए व दिनभर की मशक्कत से सभी परेशान।
महिला के लिए अभी यह केवल यह दिन का थाना है यहां सुनसान जगह होने से रात में कोई नहीं आता।
रात्रिकालीन में महिलाओं के लिए सबसे असुरक्षित थाना।
थाने की दूरी के कारण अनावश्यक ही अधिकारियों के पास महिला प्रताडऩा के परिवाद का अतिरिक्त बोझ।
न्यायालय, आईजी व एसपी कार्यालय से दूरी होने से अतिरिक्त खर्च पीडि़ताओं व परिजनों से बड़ी मिलेगी राहत
Published on:
17 May 2019 08:19 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
