
लेकसिटी में बिछी शतरंज की बिसात
उदयपुर . चेस इन लेकसिटी विंटर कप फीडे रेटिंग टूर्नामेंट बुधवार को शुरू हुआ। देशभर के खिलाडिय़ों सहित अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग वाले 650 खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं। न्यू भूपालपुरा स्थित ऑरबिट रिसॉर्ट में शुरू हुए टूर्नामेंट में नन्हें शातिर से लेकर 60 साल तक के प्रतिभागी शामिल हुए। चेस इन लेकसिटी, बुद्धिबल सेवा संस्थान, ऑल राजपूताना शतरंज संघ, अखिल भारतीय शतरंज महासंघ, विश्व शतरंज महासंघ की मेजबानी में टूर्नामेंट हो रहा है। चेस इन लेकसिटी के अध्यक्ष राजीव भारद्वाज ने बताया कि कुल ईनामी राशि 11 लाख रुपए है।
चेस इन लेकसिटी के विकास साहू ने बताया कि बुधवार को हुए प्रमुख मुकाबलों में मध्यप्रदेश के प्रखर गुप्ता ने गुजरात के विशाल शाह को, तमिलनाडु के शैलेश आर ने दिल्ली के वंदन अलंकार सवई को, राजस्थान के आदित्य कुमावत ने उदयपुर की आन्या चावत को, पश्चिम बंगाल के संजीब माली ने उत्तरप्रदेश की संभवी श्रीवास्तव को, उदयपुर के आयुष लोढ़ा ने आंधप्रदेश के मेदी अविनाश को, बिहार के मृत्युंजय कुमार ने राजस्थान के रूद्रदमन मरतिया को, पश्चिम बंगाल के दिलीप रंजन चक्रबर्ती ने उड़ीसा के सिद्धार्थ भूयन को, आंधप्रदेश के राजा कुमार पी ने महाराष्ट्र के वडिया किरण को मात दी। टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक महाराष्ट्र के अन्तरराष्ट्रीय निर्णायक स्वप्निल बंसोड़ व लेकसिटी के राजेन्द्र तेली है।
Published on:
19 Dec 2019 01:05 am
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
