City crime: उदयपुर के इस बालिका गृह से चार किशोरियां भाग गई
उदयपुरPublished: Jun 10, 2023 01:05:56 am
City crime: सेक्टर-14 स्थित आश्रय सेवा संस्थान का मामला


City crime: उदयपुर के इस बालिका गृह से चार किशोरियां भाग गई
City crime: उदयपुर शहर में गोवर्धनविलास थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 आश्रय सेवा संस्थान के बालिका गृह से चार बालिकाओं के भागने का मामला सामने आया है। घटनाक्रम के बाद से शुक्रवार को दिनभर प्रयास किया गया, लेकिन बालिकाओं का पता नहीं चल पाया।पुलिस ने बताया कि संस्थान अध्यक्ष प्रेमनगर तितरड़ी निवासी हेमंत कुमार कोरी ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 12 से 17 साल के बीच की चार बालिकाएं गृह से भाग गई। घटना गुरुवार रात की है। बालिकाएं जहां सोती थी, उस गैलरी का कुंदा तोड़कर भागी। शुक्रवार सुबह 6 बजे बालिकाओं को उठाने गए तो वे नहीं मिली। आसपास तलाश की गई, लेकिन पता नहीं चला। इसकी जानकारी सीडब्ल्यूसी को भी दी गई। बताया गया कि बालिकाएं अपने घर जाना चाह रही थी। भागी बालिकाओं में से दो के परिवार से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया, जबकि दो अन्य बालिकाओं का कोई स्थाई पता नहीं है और उनके परिवार का भी कोई संपर्क नहीं है।