
,
उदयपुर. आपने चाचा चौधरी और साबू के कारनामे तो पढ़े होंगे, नहीं तो नागराज के किस्से याद होंगे और ये भी नहीं तो चुलबुली पिंकी को हर्गिज नहीं भूले होंगे। आप सोच रहे होंगे डोरेमॉन, पोकेमॉन, शिनचेन के कार्टून कैरेक्टर्स के जमाने में ये कॉमिक्स के कैरेक्टर्स बच्चों को कहां से पता होंगे, लेकिन आपको बता दें कि एक बार फिर कॉमिक्स का वो दौर लौटकर आ गया है। लॉकडाउन के दौरान 25 से 30 साल पहले यूथ के बीच अपनी पैठ रखने वाली कॉमिक्स फिर से ट्रेंड में आ गई हैं। चाचा चौधरी और साबू, नागराज, इंद्रजाल, चंपक, लोटपोट, पिंकी और बिल्लू के कॉमिक्स लोग एक-दूसरे को व्हाट्सएप पर फॉरवर्ड कर रहे हैं।
कॉमिक्स बना मनोरंजन और टाइमपास का जरिया
लॉकडाउन के बीच समय बिताने के लिए इन कॉमिक्स का जमकर सहारा लिया जा रहा है। नौकरीपेशा दिशा जोशी ने बताया कि उन्होंने अपने जमाने में खूब कॉमिक्स पढ़ी थीं लेकिन अब बच्चे टीवी के कार्टून कैरेक्टर्स देख कर बड़े हो रहे हैं, लेकिन लॉकडाउन के कारण टाइमपास के चलते एक बार फिर कॉमिक्स पढ़ी जा रही हैं। वॉट्सएप पर कॉमिक्स की पीडीएफ फाइल्स मिली, जिसे डाउनलोड कर बच्चों को भी पढ़ाया। इसी तरह राकेश जानी ने बताया कि 1990 के दौर में इन कॉमिक्स का बच्चों और यूथ के बीच बड़ा क्रेज था, लेकिन धीरे-धीरे मनोरंजन के दूसरे साधन मार्केट में उपलब्ध होने से कॉमिक्स बाजार से गायब हो गए. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन से एक बार फिर इन कॉमिक्स का दौर आ गया है। एक बार फिर से ये कॉमिक्स लोगों के मनोरंजन का साधन बन गए हैं।
किताबें भी हो रहीं वॉट्सएप पर शेयर
इसी तरह लोग किताबों की पीडीएफ फाइल्स भी एक-दूसरे को फॉरवर्ड कर रहे हैं। इसमें प्रेमचंद की कहानियां तो सबसे ज्यादा शेयर की जा रही हैं। इसके अलावा भी कई तरह की कहानियों और कविताओं की बुक्स आपस में शेयर की जा रही हैं ताकि कोई घर में किसी को बोरियत नहीं हो। वहीं, ऑनलाइन प्लेटफार्म लॉकडाउन के मद्देनजर बच्चों के लिए नि:शुल्क किताबें पढऩे एवं उन्हें मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा दे रहे हैं। राष्ट्रीय पुस्तक न्यास अपनी चुनिंदा और लोकप्रिय किताबों को मुफ्त में डाउनलोड कराने की सुविधा मुहैया करा रहा है।
Updated on:
31 Mar 2020 03:25 pm
Published on:
31 Mar 2020 02:50 pm
बड़ी खबरें
View Allउदयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
