14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Commonwealth Powerlifting: चार स्वर्ण पदक जीत उदयपुर लौटे मिहिर सोनी, दक्षिण अफ्रिका जाने से पहले ये बड़ी परेशानी थी सामने

चार स्वर्ण पदक लाए मिहिर का जोरदार किया स्वागत, मिला कॉमन वेल्थ पावरलिफ्टिंग में राजस्थान का पहला स्ट्रांग बॉय खिताब

2 min read
Google source verification
Commonwealth Powerlifting: mihir soni udaipur

उदयपुर . चार स्वर्ण पदक के साथ पावर लिफ्टर मिहिर सोनी दक्षिण अफ्रीका में हुई कॉमन वेल्थ पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता से गुरुवार को उदयपुर लौटे। खेल संघों ने सिटी रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। परिवारजनों, मित्रों ने सोनी को बधाई दे मालाओं से लाद दिया।

खुली जीप में मिहिर को स्टेशन से जगदीश चौक तक जुलूस के रूप में लाया गया। इसमें बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, पावर लिफ्टर्स भी शामिल हुए। घंटाघर पर श्रीनाथ फे्रंड्स क्लब के अलावा बापू बाजार व जगदीश चौक में मिहिर का स्वागत किया गया। दिव्यांश सोनी ने बताया कि मीरा पार्क स्थित हेल्थ सेन्टर पर समारोह में पावर लिफ्टिंग संघ की ओर से मिहिर का सम्मान किया गया।

READ MORE: navratri 2017: जय माता दी के गूंजे जयकारे, माता के दरबार पहुंचे भक्त, देखें तस्‍वीरें

बताया गया कि सब जूनियर वर्ग में स्ट्रांग बॉय ऑफ कॉमन वेल्थ का खिताब पाने वाले मिहिर पहले राजस्थानी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय मां व पिता का दिया। राजस्थान पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू ने बताया मिहिर के चयन के बाद पासपोर्ट को लेकर समस्या आई थी। समय पर पासपोर्ट नहीं बनने कारण एकबारगी मिहिर का प्रतियोगिता में हिस्सा लेना मुश्किल लग रहा था। अन्तिम समय में पासपोर्ट मिला।

READ MORE: प्रारंभिक शिक्षा विभाग के नोटिस से 52 प्रबोधकों को सताने लगा नौकरी छूटने का डर

स्वागत को ये आए
यूआईटी अध्यक्ष रवीन्द्र श्रीमाली, भाजपा जिला मंत्री देवेन्द्र साहू, जिला खेल अधिकारी ललितसिंह झाला, खेलगांव के अमृत कल्याणी, राज्य पावर लिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू, इंटरनेशनल पावर लिफ्टर माला सुखवाल, भूपेंद्र व्यास, कमलेश शर्मा, मोहम्मद जावेद, दिव्यांश सोनी, चन्द्रेश सोनी, यशवंत आंचलिया, रमेश सोनी, सुविवि स्पोट्र्स बोर्ड सचिव दीपेन्द्रसिंह चौहान, सुविवि केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष भवानीशंकर बोरीवाल, सिद्धार्थ सोनी, लवपाल सिंह, सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष इन्दरसिंह मेहता, स्वर्णकार सेवा समिति के गोविन्द खजवाणिया, उदयपुर व्यवसाय संघ के अध्यक्ष नारायणसिंह भाटी, कैलाश सोनी, देवेन्द्र जावलिया आदि।


बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग