22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उदयपुर

नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया बोले, राजस्‍थान में लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़़ रही हैं, उस पर भी कांग्रेस करे चिंतन

कटारिया ने कहा, मेवाड़़ की धरती देशप्रेम सिखाती है लेकिन ये सीखेंगे की नहीं ये भविष्‍य बताएगा। चिंतन शिविर में गांधी परिवार ने एक परिवार को एक टिकट की बात कही है, लेकिन शायद गांधी परिवार इससे अलग है। गांधी परिवार अलग है और कांग्रेस अलग है इसलिए आज उनकी ये दुर्गति हुुुई है।

Google source verification

उदयपुर में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के Congress Nav Sankalp Shivir 2022 काेे लेकर राजस्‍थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि आजादी के 70 सालों में लगभग 54 साल कांग्रेस ने राज किया। लेकिन, आज इनकी ये स्थिति हो गई कि ये केवल दो राज्‍यों में सिमट कर रह गई। अब ये उदयपुर में आकर चिंतन कर रहे हैं। कटारिया ने कहा, मेवाड़़ की धरती देशप्रेम सिखाती है लेकिन ये सीखेंगे की नहीं ये भविष्‍य बताएगा। चिंतन शिविर में गांधी परिवार ने एक परिवार को एक टिकट की बात कही है, लेकिन शायद गांधी परिवार इससे अलग है। गांधी परिवार अलग है और कांग्रेस अलग है इसलिए आज उनकी ये दुर्गति हुुुई है। वहीं, मख्‍यमंत्री के क्रियाकलापों पर भी चिंतन करने की जरूरत है। राजस्‍थान में लॉ एंड ऑर्डर की धज्जियां उड़ रही हैं। आज 5 साल की बच्‍ची से स्‍कूल में रेप हो रहा है। थाने में अभियुक्‍त के साथ रेप हो रहा है, आए दिन गैंग रेप हो रहे हैं उसके बारे में कोई चिंतन नहीं हो रहा है। वहीं, सांप्रदायिक उन्‍माद भी फैलाया जा रहा है जिसका उदाहरण करौली में देखा गया। जोधपुर में भी इसके बाद जो हालात बने उसे लेकर भी चिंतन किया जाना चाहिए।

बड़ी खबरें

View All

उदयपुर

राजस्थान न्यूज़