कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य रघुवीरसिंह मीणा ने बताया कि राजस्थान से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटासरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी महासचिव और केंद्रीय कार्य समिति सदस्य भंवर जितेन्द्र सिंह, वे स्वयं बतौर कांग्रेस वर्किंग कमेटी सदस्य, गुजरात कांग्रेस प्रभारी रघु शर्मा व पंजाब-चंडीगढ़ कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी नव संकल्प शिविर में शामिल होंगे।
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट का नाम 6 की सूची में नहीं है लेकिन वे इस आयोजन को लेकर बनी वित्त समिति के सदस्य है, ऐसे में वे भी आएंगे। दूसरी तरफ कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा भी आएंगे वे राजस्थान के उदयपुर के ही है।
कई नेता लगे हैं जुगत में कांग्रेस के कई दिग्गज नेता संकल्प शिविर में शामिल होने की जुगत में लगे हुए है। देखना यह है कि क्या कांग्रेस आलाकमान नियमों में कोई ढील देगा।
उदयपुर में यहां तैयार हो रहा हेलीपेड कांग्रेस की ओर से 13 से 15 मई तक होने वाले नव संकल्प शिविर की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। सोनिया, राहुल व प्रियंका गांधी सहित कई वरिष्ठ नेताओं के हेलीकॉप्टर उतारने के लिए ताज अरावली रिसोर्ट व अनन्ता रिसोर्ट के बीच हेलीपेड तैयार किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन ने अब तक 6 स्थानों पर हेलीपेड की जगह देखी है, इनमें से एक स्थान तय करेंगे। हालांकि जिस जगह कार्य तेजी से चल रहा है, उस स्थान की दूरी ताज अरावली से एक किलोमीटर व अनन्ता रिसोर्ट से करीब सवा किलोमीटर ही है।