22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान ओबीसी आयोग के पूर्व अध्यक्ष पंवार का निधन

उदयपुर में कोरोना का उपचार चल रहा था

less than 1 minute read
Google source verification
 विजय सिंह पंवार

विजय सिंह पंवार

उदयपुर. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राजस्थान राज्य अन्य पिछड़ा आयोग के पूर्व अध्यक्ष विजय सिंह पंवार का बुधवार को उदयपुर में निधन हो गया।

पंवार का उदयपुर में कोविड का उपचार चल रहा था और बुधवार सुबह 11.30 बजे उनका निधन हो गया था। उनको राजस्थान सरकार में 1999 से 2003 तक राज्यमंत्री का दर्जा प्राप्त था।

पंवार के निधन पर उदयपुर सहित प्रदेश कांग्रेस में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, उच्च शिक्षामंत्री भंवर सिंह भाटी, खेरवाड़ा विधायक दयाराम परमार, वल्लभनगर से प्रीति शक्तावत, कांग्रेस नेता पंकज कुमार शर्मा आदि ने शोक जताया।पंवार के निधन पर उदयपुर जिले में कांग्रेस पदाधिकारियों से लेकर कार्यकर्ताओं ने शोक जताया।

भाटी ने संवेदना जताते हुए कहा कि जोधपुर विश्वविद्यालय के सिंडिकेट मेंबर पंवार के निधन का दुःखद समाचार मिला। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें तथा परिवारजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य रघुवीर सिंह मीणा ने कहा कि पँवार के देहावसान की ख़बर बहुत दुःखद है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना संक्रमण से उदयपुर व राजसमंद में कई नेताओं की मौत हो गई। राजसमंद विधायक किरण माहेश्वरी, वल्लभनगर विधायक गजेन्द्र सिंह शक्तावत, धरियावद विधायक गौतम लाल सहित कई प्रमुख लोगों की मौत हो गई।

लेकसिटी में भुवाणा से प्रतापनगर तक होगी इनर रिंग रोड, साउथ एक्सटेंशन में कम्युनिटी सेंटर बनेगा